Header Ads Widget

सादगी से मनायी गयी ईद- ऊल- फितर...! प्रशासन के आदेशों का पालन कर नागरिकों ने घरों में अदा की नमाज.... मांगी गई कोरोना नष्ट होने की दुआ

सादगी से मनायी गयी ईद- ऊल- फितर...! 
प्रशासन के आदेशों का पालन कर नागरिकों ने घरों में अदा की नमाज
 मांगी गई कोरोना नष्ट होने की दुआ
अकोला-अकोला में कोरोनावायरस ने अपना सितम ढाया हुआ है। लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है प्रशासन  द्वारा सामूहिक त्यौहार मनाने पर तथा भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगाई गई है। वही कोरोना  की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त लॉकडाउन लगाया गया है कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से सरकार के दिये गए आदेश के मुताबिक ईद की नमाज़ कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी मुस्लिम भाई अपने घरों पर ही पढ़ रहे है ताकि कोरोना का संक्रमण न बढे सके आपको बता दे कि मुस्लिम समाज द्वारा पूरे रमज़ान के पवित्र महीने में सभी मुस्लिम भाई इबादत करते है नमाज़े पढ़ते है रोज़े रखते है और आखिर में चांद देख कर ईद मनाते है। यह ईद की नामज़ हज़ारो सैकड़ो की संख्या में सभी मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पर पढ़ते है लेकिन 2 साल से कोरोना महामारी के कारण मुस्लिम समाज प्रशासन के दिये गए आदेशो का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही नामजे पढ़ रहे है। इस साल भी शुक्रवार को कोरोना के साए में सादगी के साथ यह त्योहार मनाया गया. बरसो से चली आरही परम्परा को निभाते हुए इस साल भी सिर्फ निशान को चंद लोगो की  उपस्थिति में ईदगाह पर ले जाया गया और ईदगाह पहुंच कर दुआ कर बरसो की परंपरा को ज़िंदा रख कर सभी मुस्लिम भाइयो ने अपने घरो पर ही ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. अल्लाह का शुक्राना अदाकर कोरोना मुक्ति की विशेष दूआ की गयी. गुरुवार को रमजान के 30 रोजे पुरे होने के साथ मगरीब की नमाज के बाद रमजान ईद का ऐलान किया गया था. इस बार कोरोना का साया रहने से प्रशासन ने सादगी के साथ ईद मनाने की सुचना दी थी. जिसे देखते हुए ईदगाह पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. ईदगाह पर सामुहिक रुप से इकठ्ठा होकर रमजान ईद की नमाज पढने की अनुमती ना दिए जाने से घर घर ईद की नमाज अदा की गयी. बच्चे बुढे, युवा   सभी ने नए कपड़े पहनकर मिठे पकवान  का लूत्फ उठाया जैसे  शीर खुरमा  सेवइयां  आदी पकवान कात्रआनंद लिया। सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए ईद की शुभकामनाए दी गयी.

Post a Comment

0 Comments

close