Header Ads Widget

कोरोना की घटनाओं को कम करने के लिए जनप्रतिनिधियों को पहल करनी चाहिए- जिलाधिकारी की अपील

कोरोना की घटनाओं को कम करने के लिए 
जनप्रतिनिधियों को पहल करनी चाहिए- जिलाधिकारी की अपील
अकोला- ग्रामीण परिसरमों मे कोरोना का संक्रमण तेजी बढ रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जनप्रतिनिधीयों ने अपने परिसर के नागरीकों  द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओ का  पालन करें इसके लिए पहल करें, ऐसी अपील  जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने की। मनपा, नगरपालिका, जिल्हा परिषद व पंचायत समिती सदस्यों के साथ   ऑनलाईन  जिल्हाधिकारी पापळकर ने संवाद साधकर जाएजा लिया। इसवक्त  जिल्हा परिषद के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, ऑनलाईन द्वारा  मनपा आयुक्त निमा अरोरा, जिल्हा आरोग्य अधिकारी सुरेश आसोले, नगरसेवक, नगराध्यक्ष, जिल्हा परिषद व पंचायत समिता के  सदस्य, गटविकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने अपील की के, लोकप्रतिनिधीयों ने अपने मतदार संघ के नागरीकों की भेट लेकर कोविड-१९ प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करने संबंधी  जनजागृती करके ज्यादा से ज्यादा जांच करने कराने के लिए प्रोत्साहित करें। कोरोना का लक्षण रहनेवाले लोगो का घर परही उपचार ना लेते हुए तात्काल जांच उपचार अस्पताल में ले। तथा शादीसमारोह मे २५ लोगो को अनुमती दी गई है। इन निमयों का पालन हो रहा है या नही अगर नही हो रहा है तो, ऐसे लोगो पर जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश संबंधी विभाग को दिए।  टिके की आपुर्ति कम होने से तहसिल एवं ग्रामीणस्तर पर टिकाकरण वेंâद्रोपर भिड हो रही है। भिड को कम करने के लिए प्रयास करें। तथा कोरोना की शृखला को तोडने के लिए प्रयास करें ऐसी अपील fिजल्हाधिकारी ने की। तलाठी, ग्रामसेवक, आशावर्कस व कोतवाल इन सभी यंत्रणा ने ग्रामीण परिसरामें मे  नियमित जांच, संपर्क जांच बढाकर  बाधीत मरीजो को तलाश करके तात्काल उपचार कराए, ऐसे   निर्देश जिल्हाधिकारी ने इसवक्त दिए।

Post a Comment

0 Comments

close