सनदी लेखाकारो की ओरसे गैरकंपनी संस्था हेतू अकाउंटिंग विषयपर ऑनलाईन व्याख्यान संपन्न
अकोला-आर्थिक एवं वित्तीय सेवाक्षेत्र में कार्यरत दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया अकोला, अहमदनगर एवं औरंगाबाद शाखा के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी में सनदी लेखाकारो का ऑनलाइन व्याख्यान संपन्न हुआ.इस व्याख्यान को सनदी लेखाकारो का अच्छा प्रतिसाद मिला.इस मे गैरकंपनी संस्था के लिए अकाउंटिंग स्टैंडर्ड एवं कंपनी ऑडिट इस विषय पर तज्ज्ञ ने अपने विचार रख कर उचित मार्गदर्शन किया.इस ऑनलाइन व्याख्यान में वक्ता के रूप में पुणे के सीए कुसाई गोवावाला ने विस्तृत मार्गदर्शन किया.तथा अहमदनगर एवं जलगांव शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अन्य सत्र मे कंपनी ऑडिट करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस विषय पर बड़ौदा के सीए विशाल दोशी ने मार्गदर्शन कर सनदी लेखाकरो के प्रश्न के जवाब दिये.कार्यक्रम का प्रारंभ अहमदनगर शाखा के अध्यक्ष संदीप देसरडा के अध्यक्षीय मनोगत से हुवा.वक्ता परिचय अकोला शाखाध्यक्ष सीए केयूर देढिया ने तथा प्रश्नोत्तरी एवं आभार प्रदर्शन औरंगाबाद शाखाध्यक्ष पंकज सोनी ने माने.इस ऑनलाईन व्याख्यान की सफलता के लिए अकोला शाखा के अध्यक्ष सीए केयूर देढिया,उपाध्यक्ष सीए हिरेन जोगी,सचिव सीए जलज बाहेती,कोषाध्यक्ष सीए दीपक अग्रवाल तथा कार्यकारी सदस्य गौरीशंकर मंत्री समेत अहमदनगर,औरंगाबाद एवं अकोला शाखा के पदाधिकारियों ने परिश्रम लिये ऐसी जानकारी जनसंपर्क समिती अध्यक्ष सीए रमेश चौधरी ने दी.
0 Comments