अकोट रोड पर खुले मैदान में लगी आग....!
अकोला-अकोला में दिनोंदिन गर्मी सितम ढा रही है तथा ग्रीष्म काल में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। ऐसी ही एक घटना स्थानीय अकोट फाइल अंतर्गत आने वाले अकोट नाका के सामने स्थित मैदान में अचानक आग लगने की घटना घटी। इस वक्त स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस को आग लगने की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने दी तथा अकोट फेल पुलिस द्वारा तत्काल दमकल विभाग को आग परिसर मे लगने की जानकारी दी गई।
आग ने रौद्र रूप धारण करने के पहले स्थानीय नागरिक तथा दमकल विभाग की मदद से आग को नियंत्रण में लाया गया गनीमत रही के आग लगी उसके कुछ दूरी पर ही 2 बसे निजी ट्रेवल की खड़ी हुई थी आगको उन बसों तक पहुंचने के पहले नियंत्रण में लाया गया। इस आग से किसी भी प्रकार की जीवित तथा आर्थिक हानि नहीं हुई है कुछ एक मकान का हिस्सा इस आग की चपेट में आया है। यह आग कचरे मैं लगने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है आग लगने का कारण अभी अज्ञात है पुलिस एवं दमकल विभाग की सतर्कता से तथा नागरिकों के सहयोग से बड़ा हादसा होने से तला।
0 Comments