Header Ads Widget

अकोला की सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा....!आरडीसी खडसे ने लिया लॉकडाउन का जायजा

अकोला की सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा....!
आरडीसी खडसे ने लिया लॉकडाउन का जायजा
अकोला- अकोला में जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर द्वारा बढ़ते कोरोणा के संक्रमण को देखते हुए दिनांक 9 मई की रात 12:00 से 15 मई की रात 12:00 बजे तक सख्त लाँकडाऊन लगाया गया है। यह लॉकडाउन कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए तथा संक्रमण अवस्था कम करने के लिए प्रशासन द्वारा लगाया गया। जिसमें सड़कों में सन्नाटा ही सन्नाटा नजर आया। कुछ जगहों पर इक्का-दुक्का  लोग घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस प्रशासन द्वारा अकोला के मुख्य 22 मार्गों पर तथा चौराहे पर नाकाबंदी लगाई गई है। पुलिस तथा होमगार्ड कर्मी अपना कर्तव्य भिषण धूप में तथा गर्मी में बखूबी अंजाम दे रहे हैं तथा रास्ते पर आवागमन करने वाली गाड़ियों को रोककर उन से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था। बगैर कारन के बाहार घूमने वाले नागरिकों पर इस वक्त कार्यवाही भी की गई तथा जिला प्रशासन के अपील पर ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। केवल अत्यावश्यक जैसे स्वास्थ्य, मेडिकल से संबंधित लोग सड़कों पर नजर आए। अकोला शहर की हमेशा रेलचेल रहने वाली सड़कें तथा प्रमुख  मार्गो में भी सन्नाटा नजर आया। बता दी कि संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की नौबत यह अकोला में बढ़ता कोरोना का संक्रमण तथा मृतकों की संख्या में हो रही वृद्धि तथा नागरिकों की लापरवाही यह मुख्य कारण होने का दिखाई दिया। अकोला जिलाधिकारी द्वारा इसके पहले के आदेश में 4 घंटे के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए अनुमति दी गई थी किंतु इस समय अवधि में नागरिकों द्वारा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दी जिसके कारण जिलाधिकारी द्वारा तत्काल टास्क फोर्स की मीटिंग लेकर सक्त लॉकडाउन लगाने की संकेत दिए गए थे।
 जिसके फौरन दूसरे दिन बाद अकोला में सख्त लॉकडाउन लगाने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा पारित किया गया आगामी त्योहारों को देखते हुए मार्केट में नागरिकों को 2 दिन आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए मिले थे जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में बाजार में भीड़ इकट्ठा करके कोरोना को सरेआम दावत दी थी जो कि खतरे का एक बड़ा निशान था। महाराष्ट्र में विगत 2 दिनों से मरीजों की संख्या में कमी होना यह है कि पूरे राज्य वालों के लिए राहत की खबर है चिंटू अकोला में मरीज की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं इस वक्त प्रशासन द्वारा अपील की गई कि पूर्णा को हराने में अकोला वासि प्रशासन को सहयोग करें ।

 निवासी उपजिलाधिकारी खडसे  उतरे ऑन द रोड
अकोला शहर एवं जिले में प्रशासन द्वारा 9 मई की रात 12 से 15 मई की रात 12:00 बजे तक पूरा लाकडाउन लगाया  गया है। अकोला शहर मे लगे संपूर्ण लाँकडाऊन का जायजा निवासी उपजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे ने लीया।   उन्होंने शहर में बंदोबस्त का निरीक्षण किया तथा बाजार में एवं मुख्य मार्ग पर फीरकर पूरे लॉकडाउन का जायजा लिया पैदल चलने वाले कुछ नागरिकों में संवाद साधकर बाहर निकलने का कारण पूछा है। तथा  नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में जानकारी एवं मार्गदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments

close