मिल्लत ने दी ई.ओ देवेंद्रजी अवचार को विदाई....!
अकोला-शासकिय कर्मचारियों का समाज और देश हित मे बडा याेगदान हाेता है। उन मे शैक्षिक मैदान से जुड़े कर्मचारी काे शिक्षा के साथ अनेक कर्तव्य निभाना हाेता है। लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हाेते है जाे अपने कर्त्तव्य काे पुजा समझ कर अपना काम करते हैं। इन मे अकाेला जिल्हा परिषद के माध्यमिक विभाग के शिक्षणाधिकारी देवेंद्र जी अवचार का समावेश होता है, जाे हमेशा शैक्षिक कार्य काे बगैर भेदभाव के पूर्ण करते रहे है।जिसे देखकर उन्हे यह जिम्मेदारी दी गई थी। शिक्षक से लेकर यहॉ तक का उन का यह सफर सराहनीय है। उन के हाथ का लिखा हुआ दैनिक टाचण और वार्षिक नियाेजन आज भी देखने लायक है। ऐसे विचार प्राचार्य सरफराज खान ने शिक्षणाधिकारी कार्यालय जाकर 30/04/2021 शनिवार राेज काे शाम 6 बजे पहुँच कर उन्हें शाल और पुष्पगुच्छ देकर उन के निवृत्त हाेने पर मास्क और सोशल डिसटंस का पालन करते हुए विदाई समाराेह मे कही। इस अवसर पर ई. ओ. कार्यालय के तमाम कर्मचारि और मिल्लत उर्दू हायस्कूल अकाेला के सभी शिक्षक व शिक्षेक्तर ने उपस्थित रहेकर ऊन्हे भावी जीवन के लिऐ हार्दिक शुभकामनाएँ पेश की।
0 Comments