Header Ads Widget

महाराष्ट्र दिन समारोह: शहीदों के बलिदान को याद करके रक्तदान एवं प्लाज्मा दान करें- पालकमंत्री बच्चू कडू

महाराष्ट्र दिन समारोह: शहीदों के बलिदान को याद करके रक्तदान एवं प्लाज्मा दान करें- पालकमंत्री बच्चू कडू
अकोला- महाराष्ट्र राज्य स्थापना के वर्धापन दिन के समारोह में अकोला के मुख्य शासकीय कार्यक्रम मे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर चूनिंदा लोगों की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाराष्ट्र स्थापना के लिए जो शहिदो ने अपना खून बहाया है ऐसे शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को स्मरण करके इस कोरोना से निर्माण हुए आपदा का रक्तदान प्लाज्मा दान करें ऐसी अपील राज्य के राज्य मंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने किया। स्थानिय  जिलाधिकारी कार्यालय में  ध्वजारोहण समारोह  संपन्न हुआ।  इस वक्त महापौर अर्चनाताई मसने, जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापळकर, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त नीमा अरोरा, पोलीस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर जिल्हाधिकारी अनिल खंडागळे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, उपजिल्हाधिकारी गजानन सुरंजे, बाबासाहेब गाढवे, सदाशिव शेलार. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मिनाक्षी गजभिये, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण तथा प्रमुख अधिकारी आदी उपस्थित थे। इसवक्त पालकमंत्री बच्चू कडू  के हाथों ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थितो  द्वारा राष्ट्रीयगीत के माध्यम से राष्ट्रध्वज को मानवंदना देकर, कामगार दिन  एवं महाराष्ट्र दिन की  बधाइयां दी गई।

Post a Comment

0 Comments

close