Header Ads Widget

big breaking.... टास्क फोर्स की बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन के जिलाधिकारी ने दिए संकेत....!

 big breaking
टास्क फोर्स की  बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन के जिलाधिकारी ने दिए संकेत....!
 अकोला-जिले के ग्रामीण एवं शहरी परिसरों में कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है उसके साथ ही मृतको  की संख्या भी बढ़ती जा रही है ऐसा होने के बावजूद भी लोग नहीं सुन रहे हैं और घर के बाहर बेवजह निकल रहे हैं इस गंभीर अवस्था को देखते हुए संपूर्ण लाकडाउन लगाने का प्रशासन ने गंभीरता से विचार शुरू करने का संकेत जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने दिए इस संदर्भ में जिला टास्क समिति की बैठक में चर्चा की गई। इस वक्त  जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव कटियार, जिला पोलीस अधीक्षक जी. श्रीधर, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, निवासी उपजिल्हाधिकारी  संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. अपार तथा अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।बतादे की, सुबह 8:00 से 11:00 यह समय नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदी करने के लिए दिया गया है किंतु इस समय पर नागरिक बड़ी मात्रा में गर्दी करके हुए दिखाई दे रहे हैं। किंतु इसके बाद भी यह ना वो कारण बताकर लोग बाहर निकल रहे हैं। एक तरफ  मरीजों की संख्या बढ़ रही है तथा मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है उसके साथ संक्रमण ग्रामीण परिसर में बढ़ता जा रहा है। बेड एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध है फिर भी उपचार मोहिया कराने के लिए मनुष्यबल (स्टाफ) की मर्यादा है। मरीजो  को असुविधा का सामना  ना करना पड़े इस बात को ध्यान में रखकर। जिला प्रशासन  बगैर कारण के निकलने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के साथ संपूर्ण लाकडाउन लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसा निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने सभी विभागो को दिए है।

Post a Comment

0 Comments

close