8 हजार वाहनो पर जुर्माना, 350 वाहन जप्त
अकोला- बढ़ता कोरना का संक्रमण ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिनांक 15 अप्रैल से संपूर्ण महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत संचार बंदी लागू करके केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें एवं स्वास्थ्य संबंधी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद की गई है जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें भी निर्धारित समय में शुरू रखी गई है। कोरोना का बढ़ता संक्रमण कम हो एवं संक्रमण की श्रृंखला टूटे इस उद्देश्य से लागू किए गए यह लाकडॉन भीड़ कम करना एवं सरकार के उद्देश्यों को सफल करने के लिए तथा लॉकडाउन को सफल करने के लिए पुलिस विभाग पर महत्व की जिम्मेदारी होने का जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर द्वारा खुद सड़क पर उतरकर एक्शन मोड़ पर आ कर कार्रवाई की तथा शहर यातायात शाखा को कार्यवाही के निर्देश दिए इसके अनुरूप शहर यातायात पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके, पुलिस उप निरीक्षक सुरेश वाघ अपने यातायात सहकारी मित्र के साथ मार्ग पर उतर कर बगैर कारण के सड़क पर दौडने वाली वाहनों पर जुर्माना तथा वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई उसके अंतर्गत दिनांक 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के पहले चरण में यातायात शाखा एवं अन्य पुलिस स्टेशनों द्वारा कार्रवाई करते हुए करीब आधार पर कार्रवाई करके 5. 50 का जुर्माना एवं कुछ कारण नहीं होने पर सड़क पर घूमने वाले वाहन 350 एवं अन्य अपराध दर्ज किए गए हैं।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई शहर यातायात पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके, उप निरीक्षक सुरेश वाघ पुलिस विभाग एवं यातायात कर्मियों ने की।
0 Comments