करोना संकट मे प्रगति मंडल के रक्तदान का महत्त्व अतुलनीय-जिलाधिकारी
माहेश्र्वरी भवन मे 46 बॉटल हुवा रक्त संकलित
अकोला.. इस भीषण करोना संकट मे जहा खून की कमी सभी तरफ महसुस हो रही है, वहा माहेश्वरी प्रगती मंडल जैसी युवा संस्था सामाजिक दायित्व को भालिभाती समझते रक्तदान का उपक्रम साकार कर रही है. यह प्रेरणादायी उपक्रम होने का प्रतिपादन जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने किया. सामाजिक एव युवा सेवाकार्य मे सेवारत माहेश्वरी प्रगति मंडल एव संस्कार परिवार के संयुक्त तत्वधान मे स्थानीय श्रीमती लक्ष्मीबाई तोष्णीवाल माहेश्र्वरी भवन मे भव्य रक्तदान शिबिर संपन्न हूवा. माहेश्वरी प्रगति मंडल के ४६ वे स्थापना दिवस पर आयोजित इस शिबीर मे कुल ४६ बॉटल रक्त संकलित किया गया.इस रक्तदान शिबिर का उद्घाटन जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने किया. मंडल के पूर्व अध्यक्ष एव विदर्भ प्रादेशिक माहेश्र्वरी संगठनके प्रदेश सचिव प्रा.डॉ.रमण हेडा ने शिबीर की अध्यक्षता की. प्रमुख अतिथी के रूप में समाज ट्रस्टके अध्यक्ष रमेशचंद्र चांडक, पूर्व नगराध्यक्ष हरीशभाई अलीमचंदानी के साथ मंडल के अध्यक्ष सागर लोहिया, सचिव मयूर हेडा मंचपर उपस्थित थे. जिलाधिकारी पापलकर ने इस करोना महामारी के कारण आयोजित इस अभिनव उपक्रम की सराहना की. राज्य के सभी अस्पतालों में मरिजो को रक्त की कमी महसूस हो रही है. इसी कमी को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी प्रगती मंडल की ओरसे आयोजित यह उपक्रम अनुठा होने की बात भी उन्होंने की. प्रा. डॉ. रमण हेडा ने अपने अध्यक्षिय मनोगत मे संगठन के सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. इस शिबिर मे समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी विनीत बियाणी, महिला मंडल की ममता सारड़ा,नवयुवती मंडल की पूर्व अध्यक्ष नेहा सारड़ा, मनीष लोहीया, कविता लोहीया समेत प्रगति मंडल के हरीश गांधी,विरेंद्र मोहता, सागर मुंदड़ा, निलेश मोहता, दिनेश भट्टड़, कुणाल भंसाली, रिंकेश चांडक, शुभम बियाणी, चेतन चांडक, रोहित ज़ाज़ू, नितिन ज़ाज़ू, कुणाल चांडक, शाम अटल, नीरज राठी, मुकेश चांडक, रविंद्र पनपालिया, गोविंद चितलाँगे, चेतन टावरी, अभय राठी, मनोज टावरी, आकाश मालपाणी, प्रशांत जखोटिया, साथही संस्कार परिवार के पवन गांधी, डॉ.कपिल लड्ढा, नीलेश राठी, रोहित चांडक, नितिन सारडा,आनंद मालानी समेत महीला, पुरुष, युवक, युवतीयों ने समिल्लित होकर रक्तदान किया.सामाजिक दुरी एव प्रशासन के निर्देश का पालन कर आयोजित इस शिबिर मे प्रगति मंडल के पूर्व अध्यक्षगण विजयकुमार राठी, संतोष मोहता, अनिल तापड़िया, सुधीर रांदड, प्रकाश चितलांग़े, संजय सारडा, संदेश रांदड, प्रा.राम बाहेती, हेमंत मोहता, विशाल लढ्ढा, जिला सभाके सचिव शैलेश तोष्णिवाल एवं समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी विनीत बियाणी, नंदकिशोर बाहेती, अजय बियाणी के हाथो रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं अंकुर सिड्स की ओरसे स्नेहभेंट वितरित की गयी.प्रस्तावना मंडल के अध्यक्ष सागर लोहिया ने की.संचालक शिवम् रांदड ने, तथा आभार मंडल के सचिव मयूर हेडा ने माने. शिबिर को सफल बनाने हेतु मंडल के पदाधिकारी संकेत चांडक, आशीष झंवर, पवन भुतडा, सुरज काबरा, कृष्णा मोदानी एवं संस्कार परिवार के गणेश मूंदड़ा, मुकेश सोमानी, पंकज राठी, प्रणय भट्टड़, धीरज चांडक, जसराज चांडक, बिरजू राठी, दिनेश भूतड़ा ने अथक परिश्रम किए. शिविर में समाज ट्रस्ट, प्रगती मंडल, महीला मंडल, नवयुवती मंडल के पदाधिकारी एव नागरिक उपस्थित थे.
0 Comments