Header Ads Widget

मुस्लिम समाज की भावनाओ को आहत करने वाले नरसिंहानंद पर हो कड़ी कार्यवाही - इमाम सैय्यद शहनाज़ ज़ुल्फ़ीकारी....... अकोट फाइल थाने में ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की माँग

मुस्लिम समाज की भावनाओ को आहत करने वाले नरसिंहानंद पर हो कड़ी कार्यवाही - इमाम सैय्यद शहनाज़ ज़ुल्फ़ीकारी
अकोट फाइल थाने में ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की माँग
अकोला---नरसिंहानंद ने हाल ही में प्रेस क्लब में अपने वक्तव्य में पैगंबर मोहम्मद (स.अ) के सन्दर्भ में अभद्र टिप्पणी की थी साथ ही इस्लाम धर्म के बारे में भी आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग कर समाज में समुदाय विशेष के खिलाफ द्वेष निर्माण करने का प्रयास किया है, हिन्दू समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा भी इसका विरोध किया गया है क्योंकि इसकी टिप्पणिया एवं बयान तथ्यहीन तथा समाज की अखंडता के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते है देश भर में इसका विरोध जोरो पर है, इसी के चलते आज मंगलवार को  इमाम सैय्यद शाहनवाज़ ज़ुल्फ़ीकारी और अकोट फाइल परिसर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद नासीर  द्वारा अकोट फाइल थाने में यति नरसिंहानंद पर एफ आई आर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई. 
और यति नरसिंहानंद देश के अमन चैन का माहौल खराब करने की साज़िश कर रहा है ऐसे व्यक्ति पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर इसे जेल में डाल देना चाहिए तथा इसके दिए गए भाषणों को प्रसार माध्यम तथा विभिन्न सोशल मीडिया पर से हटाए जाने के निर्देश दिए जाने चाहिए ऐसा वक्तव्य इमाम सैय्यद शहनाज़ ज़ुल्फ़ीकारी ने किया. ज्ञापन देते समय अकोट फाइल इंदिरा नगर के मुस्लिम समाज के युवाओं में सैय्यद शकील,सैय्यद अकरम , समीर खान,हाफिज अब्दुल कय्यूम,मौलाना आवेस,मौलाना अब्दुल वाहिद,हाफिज मुशर्रफ, सद्दाम कुरेशी,अब्दुल अशफाक,अरशद कुरेशी,सैय्यद मुजीब आदि युवक उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

close