अकोला में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
अकोला-अकोला जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने की जानकारी प्राप्त्त हुई है अकोला शहर से पश्चिम दिशा में 19 किलोमीटर की दूरी पर बालापुर तक्षसील में भूकंप के हल्के झटके महसूस कीए जाने की जानकारी भूकंप वेधशाला द्वारा दी गई है। यह भूकंप के झटके अकोला जिले की बालापुर तहसील में 3:00 बज कर 45 मिनट के दरमियान महसूस किए गए । जानकारी अनुसार तीन रिक्टर के यह झटके आंके गए है।
0 Comments