संचार बंदी के दौरान नागरिक घर में रहकर प्रशासन को सहकार्य करें- पालकमंत्री बच्चू कडू
अकोला- कोरोना का बढ़ता संक्रमण ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा बुधवार रात 8:00 बजे से 15 दिनों के लिए राज्य में संचार बंदी घोषित की गई है। इस संचार बंदी के समय नागरिकों ने अपने घर में रहकर एवं प्रशासन को सहकार्य करें ऐसी अपील पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने की है। जिलाधिकारी कार्यालय के जिलाधिकारी कक्ष में कोवीड 19 के संदर्भ में जाएजा बैठक ली गई। इस वक्त वह बोल रहे थे। इस बैठक में जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापळकर , जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार ,मनपा आयुक्त निमा अरोरा, जिल्हा पोलीस अधीक्षक जी श्रीधर, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ.सुरेश आस्वले, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार ,तहसीलदार विजय लोखंडे इनकी प्रमुख उपस्थिती थी। कोविड-19 के संदर्भ में जायजा लेते हुए पालक मंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों को भी प्रकार की समस्या नहीं होंगी इस और ध्यान दे। आक्सीझन की कमी ना हो इसलिए हवा से ऑक्सीजन लेने का प्लांट जल्द ही शुरू किया जाएगा यह प्रकल्प को प्रशासकीय अनुमति दी गई है। जिले के मरीजों का ऑक्सीजन, रेडीमिसीवीर इंजेक्शन तथा बेड की कमी नहीं होंगी इस और लगातार ध्यान देने का भी उन्होंने कहा। सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में 50 पलंग का आईक्यू यूनिट तैयार करने पर सूचना इस वक्त पालक मंत्री ने दी। जिले में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए सरकार द्वारा शिव भोजन थाली निशुल्क मिलेंगी गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था है इसेसे जरूरतमंदों को शिव भोजन थाली निशुल्क रहेंगी। इसके लिए जरूरतमंद लोगों ने पंजीयन कराने की अपील की है। प्रधान्यगट वाले नागरिकों को निशुल्क आनाज इस पर नियोजन करें एवं उसकी असुविधा नहीं हो इसकी और ध्यान दें ऐसी सूचनाएं भी उन्होंने दी।
0 Comments