Header Ads Widget

करोना वेक्सिन के पहले रक्तदान करे...!मारवाडी युवा मंच का रक्तदान के लिये अनोखा उपक्रम

करोना वेक्सिन के पहले रक्तदान करे...!
मारवाडी युवा मंच का रक्तदान के लिये अनोखा उपक्रम 
अकोला-रचनात्मक एवं राष्ट्रिय सेवाकार्य में राष्ट्रिय स्तर पर कार्यरत अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अकोला शाखा की ओरसे महानगर में वेक्सीन के पहले रक्तदान करे यह युवावर्ग के लिये रक्तदान शिबिर का 
एक दिवसीय आयोजन किया गया है.  
कोविड19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद के कारण राज्य के सभी अस्पतालों में रक्त की कमी महसूस हो रही है.इसी कमी को ध्यान में रखते हुए  अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच की जिला शाखा ने राज्य शासन की ओरसे दी जानेवाली वेकसीन के पहले रक्तदान की संकल्पना साकार की हैं.इस उपक्रम मे अग्रसेन भवन ट्रस्ट, डॉ. हेडगेवार बल्ड बँक का सहयोग मिल रहा हैं.महाराष्ट्र दिन के पर्वपर दि १ मई सुबह ८ बजे से दोप.१२ बजे तक स्थानीय अग्रेसन भवन,न्यू राधाकिसन प्लॉट मे आयोजित इस रक्तदान शिबिर का प्रारम्भ अ.भा.मारवाडी युवा मंच के पूर्व राष्टीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता की अध्यक्षता में तथा मान्यवरो की उपस्थिति में होगा. इस शिबिर मे सभी रक्तदाताओं  को अंकुर सीडस की ओरसे लॅपटॉप बॅग का वितरण आगे जिल्हाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक के हाथो प्रमाणपत्र दिया जाएगा.इस शिबिर में युवक युवतीयो भारी संख्या में रक्तदान कर अपना राष्ट्रिय कर्त्तव्य निभाने का आवाहन मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा की ओरसे किया गया है.नाम पंजियन हेतू प्रकल्प प्रमुख प्रदीप रांदड,मो.९४२२४०५०५०,योगेश गोयल,मो ९४२३४६०३०५ ,विपुल खंडेलवाल, मो.८६६८५६१००६, शिवम अग्रवाल, मो.९१४६७१०९६० पर संपर्क करने का आवाहन अध्यक्ष स्वप्निल जैन,महामंत्री प्रतुल भारूका,कोषाधक्ष रोहित रुंगटा,उपाध्यक्ष प्रदीप रांदड, नमन खंडेलवाल, सिद्धेश मुरारका,सहसचिव भूषण अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष विपुल खंडेलवाल,प्रचार प्रमुख योगेश गोयल,हिसाब परीक्षक अभिषेक अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य कुंजुलाल सुनारीवाल, संजयकुमार अग्रवाल, संतोष छाजेड, श्याम वर्मा,नीलेश बोर्डिवाल,हरीश खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल,अभिषेक सोनालावाला, सुनील शर्मा, रोहित गुप्ता,रितेश चौधरी,अभिजीत गोयनका,गोपाल टेकड़ीवाल,शिवम अग्रवाल, जितेंद्र बोरा,अमोल ककरानीया,नेमीचंद अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल आदी ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close