Header Ads Widget

नागरिकों के लिए भाजप अल्पसंख्याक जैन मोर्चा की मुफ्त ऑनलाइन मेडिकल काउंसलिंग सेवा

नागरिकों के लिए भाजप अल्पसंख्याक जैन मोर्चा की मुफ्त ऑनलाइन मेडिकल काउंसलिंग सेवा
अकोला -करोना महामारी के संकट में जनसामान्य परेशान हो चुका है.उसे करोना के सन्दर्भ में अस्पताल में प्रवेश, वेंटिलेटर उपलब्धता,प्लाज्मा की आवश्यकता,आहार,निवास आदी की त्रासदी महसूस हो रही है.ऐसे संकट में मरीजों के परिवार को मदद का हाथ मिलना चाहिए,इसलिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जैन की ओर से वीरसेवक नाम से संपूर्ण राज्य में मुक्त करोना वैद्यकीय काउंसिलिंग अभियान प्रारम्भ हो रहा है.करोना में  नागरिक एवं परिवार परेशान न हो,उसे सब पर्याप्त जानकारी मिले,जेष्ट डॉक्टरो का मार्गदर्शन मिले.इस हेतु यह मुक्त ऑनलाइन काउंसिलिंग आयोजित किया गया है.मरीजों को कोविड में क्या करना चाहिए,कहां संपर्क करना चाहिए,परिवार ने किस तरह से कार्य करना चाहिए,कौनसी मेडिकल एव जांच करनी चाहिए ऐसे अनेक प्रश्नों के समाधान के लिए इस उपक्रम में  मरीज और उनके परिवार का समुपदेशन कर उन्हें उचित सलाह  दी जायेंगी.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज देशमुख के मार्गदर्शन में एवं अल्पसंख्यक मोर्चा जैन के प्रमुख संदीप भंडारी की संकल्पना से साकार हुए इस उपक्रम में एक हेल्पलाइन नंबर द्वारा राज्य के विविध  जेष्ठ डॉक्टर से संपर्क कर मरीजों को यह सेवा उपलब्ध कर दी जाएगी.करोना संकट में मरीज एवं मरीज का परिवार डॉक्टर के पास जाने से कतरा रहे है.उनके मन का डर निकले इस हेतु अनेक उपाय घर बैठे मरीज और उनके परिवार को ऑनलाइन द्वारा प्राप्त होगे.इस अभिनव एवं रचनात्मक सेवा उपक्रम का प्रारंभ आज भगवान महावीर जयंती के पर्व पर दिनांक 25 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से राज्य के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों तथा प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज देशमुख,अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी आदि की उपस्थिति में हो रहा है.नागरिक एवं मरीजों  ने इस मेडिकल काउंसिल उपक्रम का भारी तादाद में लाभ लेने का आह्वान जैन मोर्चा के विदर्भ अध्यक्ष शीतलकुमार जैन खाबिया ने किया है

Post a Comment

0 Comments

close