Header Ads Widget

रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामले मे ७ और लोग गिरफ्तार....!

रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामले मे ७ और  लोग गिरफ्तार....!
अकोला-अकोला समेत पुरे महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस ने   ेकहर ढाया हुआ है।इंसानियत को दाग लगानेवाली घटनाएं अकोला मे भी सामने आ रही है। जैसे रेमडेसिविर इंजेक्शनो की कालाबाजारी करना। अकोला में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की काला बाजारी करनेवाले आए दिन  बेनकाब हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हिरासत में लिए गए महिला सहित सात आरोपियों को गुरुवार की दोपहर बाद अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें भी १ मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश हुआ. आरोपियों में वैराड़े नवदम्पति का समावेश है. मंगलवार को सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की तादाद १४ हो गई है. पुलिस हिरासत अवधि में काला बाजारी से जुड़े और भी कई चेहरों के बेनकाब होने से इनकार नहीं किया जा रहा है. ज्ञात रहे कि,पुलिस की स्थानीय
अपराध शाखा ने अकोला में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की काला बाजारी का भांडा फोड़ते हुए आरंभ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनसे हुई गहन पूछताछ में उन्होंने बिहाड़े डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ की इन्चार्ज कौलखेड़ के लहरिया नगर निवासी सोनल फ्रान्सिस मुजमुले (२७) तथा बड़ी उमरी परिसर की इंजीनियरिंग कालोनी में रहनेवाला भाग्येश प्रभाकर राऊत (२९) के नामों का खुलासा किया था. इसके बाद एलसीबी ने इस गोरखधंधे में शामिल और ७ चेहरों को बेनकाब करते हुए
मंगलवार की देर उन्हें भी गिरफ्तार किया है. मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़ी उमरी के ज्ञानेश्वर अपार्टमेंट में रहनेवाला
अंकित संतोष तिकांडे (१८), बड़ी उमरी परिसर निवासी देवेंद्र संजय कपले (२२), शुभम दिनेश वराड़े (२५) एवं उसकी पली २४ वर्षीय नीकिता नारायण वैरागड़े (विवाह से पहले का नाम), अभिषेक जगदीश लोखंडे (२२), बड़ी उमरी के शिव नगर में रहनेवाला कार्तिक मोहन पवार (२०) और गौतम नरेश निधाने (२०) का समावेश है. बुधवार की दोपहर सभी आरोपियों को प्रथमश्रेणी  न्यायिकदंडाधिकारी श्री इवने की
अदालत में पेश किया गया था,जहां सहायक सरकारी वकील श्रीमती पी.एस. मांजरे ने आरोपियों के कृत्य को देखते हुए उन्हें ७ मई तक पुलिस हिरासत में देने की मांग की. दोनों पक्षों की जिरह के बाद इन सभी को भी १ मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इससे पूर्व सोमवार की रात गिरफ्तार सोनल मुजमुले एवं भाग्येश राऊत को भी १ मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश

Post a Comment

0 Comments

close