मानव समर्पण ग्रुप का कोविड मे मृत्यू हुये नागरिको की अंतिम क्रिया सेवा
अकोला... करोना संक्रमण मे कोविड से मृत्यू हुये मरिजो की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सुस्थितीत एव धार्मिक परंपरा मे हो इस हेतू महानगर का मानव समर्पण ग्रुप मृतात्मा की अंतिम क्रिया विधी सेवाभावी रूप मे कर रहा हैं. इस अनोखे सेवा का नागरिक वर्ग मे स्वागत किया जा रहा है.
गत छह वर्ष से सामाजिक सेवा कार्य मे कार्यरत स्थानीय मानव समर्पण ग्रुप की ओरसे यह उपक्रम चलाया जा रहा है.इस मे कोविड मे मृत्यू हुये नागरिको की अंतिम क्रिया सामाजिक एव धार्मिक परंपरा निभाते अत्यल्प मानधन मे करने हेतू मानव समर्पण ग्रुप प्रयत्नशील हैं.इस सेवा मे ग्रुप की ओरसे अंतिम संस्कार विधी मे वाहन,तीनसौ किलो लकडी,सौ उपले,सरन की अद्यावत रचना,पूजा विधि आदी सेवाअत्यल्प मानधनात बहाल की जा रही है.तथा लावारिस प्रेत को सामाजिक परंपरा नुसार चिताग्नी देने की सेवा सामाजिक दायित्व के रूप में शुरू हैं.ग्रुप के अध्यक्ष,आर्थोपेडिक तज्ञ डॉ अभय पाटील की अध्यक्षता मे यह उपक्रम कार्यान्वित किया गया है. विगत बीस वर्ष से महानगर मे लावारिस लाशो का अंतिम संस्कार अपने स्वखर्च से कर अपना दायित्व निभानेवाले सुनील शर्मा इस प्रकल्प के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं.हाल ही के सात दिनो मे बाईस
मृतात्माओ का अंतिम संस्कार ग्रुप की ओरसे किया गया. इस उपक्रम मे ग्रुप की यह सेवाा सिंधी कॅम्प,गुलझारपुरा,उमरी,गीता नगर आदी स्मशानभुमी तक शूरू हैं. कोविड मे मृत्यू हुये मरीजो के परिवार ने सहयोग हेतू मानव समर्पण ग्रुप मो.क्र ९८८११४८०५६, ९३७०१७३३३१ पर संपर्क करने का आवाहन किया गया.मानव समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष डॉ.अभय पाटील,सचिव निकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष संजय गोडा,सहसचिव गोविंद खंडेलवाल,कल्पेश खंडेलवाल,अभिषेक अग्रवाल,संतोष छाजेड,व्यवस्थापक व प्रकल्प प्रमुख सुनील शर्मा,सहायक दीपक आरखराव,संतोष ताजने समेत बहुसंख्य पदाधिकारी एव कार्यकर्ता इस सेवा उपक्रम मे सहयोग कर रहे हैं.
0 Comments