Header Ads Widget

अकोला मध्यवर्ती बस स्थानक पर कोरोना नियमों की धज्जिया

अकोला मध्यवर्ती बस स्थानक पर कोरोना नियमों की धज्जिया
अकोला-स्थानीय अकोला के मध्यवर्ती बस स्थानक पर  इन दिनों नागरिकों की गर्दी दिखाई दे रही है तथा कुछ नागरिक दहशत में भी है कि कहीं सख्त लाकडाउन  लग गया तो हम कहीं फसना न जाए तथा बाहर गांव से काम करने के लिए अकोला पहुंचने वाले नागरिक भी बसों पर गर्दी करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।बसों में चढ़ने वाले यात्री करोना नियमों को ताक में रखकर सरेआम उसकी धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बस स्थानक पर अगर कोई बस पहुंच जाए तो यात्री सीधा बस में आसन हासिल करने के लिए कोरोना नियमों को बाजू में रखकर सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई देते हैं। इस वक्त वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी भी चुप्पी साधे हुए रहते हैं तथा बस का वाहक तथा चालक भी नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सूचना नहीं देते हुए दिखाई देता है। अकोला समेत संपूर्ण महाराष्ट्र में कोरोनावायरस ने कहर मचाया हुआ है। इसमें नागरिकों द्वारा सिमट सिमट कर खड़े रहना यह भी कोरोणा को न्योता देने जैसा ही है। जिला प्रशासन लगातार नागरिकों से अपील करती हुई दिखाई दे रही है कि मास्क का उपयोग करें। 
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बार-बार हाथों को साफ करें किंतु नागरिक तथा अकोला एसटी महामंडल के अधिकारी कर्मचारी इस ओर नजरअंदाज करती हुई दिखाई दे रहे है। कुछ बसों में आसन क्षमता से ज्यादा यात्री भी बैठे हुए दिखाई दिए जिसे बाद में संबंधित वाहक ने उतार दिया।किंतू नागरिक जिस प्रकार बस में चढ़ने के लिए गलती कर रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। और संबंधित प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है ऐसा सुज्ञ नागरिक अपनी चर्चा में कह रहे हैं। कुछ नागरिकों का कहना है कि बस स्थानक प्रशासन द्वारा नागरिकों को 2 गज की दूरी बनाए रखते हुए बस में चढ़ने की सूचना दी जाए तथा उसे अमलबजावनी मे लाया  जाए। बस में चढ़ते वक्त नागरिक 2 गज की दूरी बनाए रखें जिससे संक्रमण  नहीं हो सकेगा।

Post a Comment

0 Comments

close