Header Ads Widget

मिडटाऊन के ऑक्सीजन युनिट बहाली से मरीजो के उपचार मे गती

मिडटाऊन के ऑक्सीजन युनिट बहाली से मरीजो के उपचार मे गती
अकोला.. समाज मे सेवाभावी कार्य कर रहे रोटरी क्लब अकोला मिडटाऊन की ओरसे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय मे बहाल किये ऑक्सीजन युनिट से करोना उपचार कर रहे मारीजो को राहत मिल रही है.स्थानीय रोटरी मिडटाऊन की ओरसे विगत नवम्बर मास मे शासकीय मेडिकल कॉलेज मे बीस लाख रुपये लागत के वैद्यकीय उपकरण प्रदान किये थे. जिसमे करोना मरिजो के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर युनिट प्रमुख थे.इस के अतिरीक्त डायलिसिस युनिट,एक्सरे मशीन,आरो मशीन बहाल किये गये. जिसका आज करोना के भीषण संकट मे , जहा ऑक्सीजन की भीषण किल्लत हो रही है वहा अब यह ऑक्सीजन युनिट मारिजो के उपयोग मे आकर समय की मांग साबित हुये हैं. सामाजिक सेवा मे अग्रणी औरम फाऊंडेशन के सयुक्त तत्वाधान मे एव महानगर के ज्येष्ठ समाजसेवी दिवंगत रायबहादुर अनंत सखाराम आठल्ये उपाख्य काकासाहेब आठल्ये की  स्मृती मे दिये गये इस मेडिकल उपकरण बहाल उपक्रम की सराहना जिलाधिकारी पापलकर,शा.मे.कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ.मीनाक्षी गजबिये,उप अधिष्ठाता डॉ. कुसुमकर घोरपडे, अधीक्षक डॉ. शाम शिरसाम,डॉ.दिनेश नैताम ने की थी,रोटरी मिडटाऊन के अध्यक्ष प्रकाश सारडा,सचिव संदेश रांदड, सीए आदित्य मोहता आदी ने यह उपक्रम साकार किया था.  आधुनिक मेडिकल उपकरण न होने के अभाव मे  गरीब एव जरुरतमंदो का इलाज रुके नही इस सात्विक उद्देश्य से यह उपक्रम रोटरी मिडटाऊन द्वारा संकल्पित किया गया एव उपकरण का रखरखव भी क्लब के आर्थिक सहयोग से निरंतर करने की जानकारी क्लब अध्यक्ष प्रकाश सारडा ने  दी. इस रचनात्मक सेवा कार्य हेतू महानगर के सुपुत्र कै. रावबहादूर अनंत सखाराम आठल्ये उर्फ काकासाहेब आठल्ये के वंशजो ने अनंत स्मृति प्रकल्प का निर्माण कर कोविड १९ की भयानक महामारी को देखते आठल्ये परिवार ने वैयक्तिक आर्थिक योगदान कर शा.वै. कॉलेज एव अस्पताल को जीवरक्षक उपकरण इस माध्यम से प्रदान कर सुसज्ज किया हैं.इस योगदान मे सिंगापूर निवासी काकासाहेब आठल्ये  का पंधरा वर्षीय नाती भी है.इस सेवाभावी उपक्रम को पी.पी.नितिन खंडेलवाल,डॉ निखिल किबे,डॉ. प्रकाश आहेर का विशेष सहयोग रहा. वैद्यकीय जगत मे इस अभिनव उपक्रम की सराहना हो रही है.

Post a Comment

0 Comments

close