Header Ads Widget

हिरण को मिला नया जिवनदान....!

हिरण को मिला नया जिवनदान....!
अकोट , अकोट तहसील के  वणी वारूळा मुंडगाव मार्गपर  किकोर नाले के समीप हरण के एक बच्चेपर कुत्तों पे हमला बोल रखा था।इस हमले मे हिरण  घायल हो गई। यह  दृश्य पत्रकार स्वप्नील सरकटे एवं कुछ युवाओं के नजर मे आई तो उन्होंने तात्काल खेत के २ मजदूर के साथ उस हिरण के बच्चेके पाास दौड लगाई।घायल अवस्था मे हिरण के बच्चे को मुंडगाव के पशुवैद्यकीय अस्पताल मे ले जायागया।उसके बाद वन विभाग के  स्वाधीन किया गया।इसवक्त  अजय इंगले, सिद्धार्थ घनबहादुर, दिपक म्हैसने, निलेश सरकटे विकास सरकटे, डॉ. गणेश राहाटे, डॉ. राहुल सरकटे पत्रकार स्वप्निल सरकटे व वन कर्मचारी आदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close