Header Ads Widget

रुग्नसेवक आशीष सावले की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति

रुग्नसेवक आशीष सावले की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति
अकोला- महाराष्ट्र राज्य रूग्नसेवक एवं श्रमिक कामगार संघटना के अकोला जिला अध्यक्ष पद पर रूग्न सेवक आशीष सांवले के शानदार कार्यों को देखते हुए जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई। आशीष सावले यह पहले संघटना के अकोला महानगर अध्यक्ष पद पर रहते समय बखूबी शानदार रूप से कार्य करके जरूरतमंद गरीब मरीजों को मदद का हाथ दिया था। उसके साथ ही अकोला शहर की वैद्यकीय सेवा में सराहनीय बदल लाने के प्रयास उनके द्वारा किए गए हैं इन कार्यों की दखल देकर आशीष सा़वले को पदोन्नति देने का निर्णय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रविण भोटकर ने लिया है। आशीष सावले यह एक जिंदादिल सामाजिक कार्यकर्ता है कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना तथा अन्य मरीजों की सेवा को निरंतर जारी रखी। 
इस प्रक्रिया में वह खुद कोरोना संक्रमित भी हुए थे उन्होंने उस संक्रमण अवस्था से बाहर निकलकर फिर एक बार मरीजों की सेवा को जारी रखा गरीब मरीजों को निस्वार्थ और प्रामाणिकता से मदद करना यही उनका मानव धर्म होने का उन्होंने समय-समय पर बताया है अकोला शहर की स्वास्थ्य संबंधी समस्या ज्ञापन एवं आंदोलनों के माध्यम से सरकार के पास रख कर उन्होंने स्वास्थ्य प्रणाली को नया मोड़ देने का कार्य किया है। सर्वोपचार अस्पताल में निर्माण होने वाली विभिन्न समस्या संबंधी  उन्होंने आवाज उठाया था। वह हमेशा आलसी एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों  को अपनी निशाने में रखकर उनसे से दो हाथ करते रहते हैं उनके इस सराहनीय कार्यों की दखल लेकर  की विभिन्न संगठनों ने अकोला रत्न पुरस्कार के साथ ही अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया है akola के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे के हाथों उन्हें कोरोना योद्धा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है आशीष सावले के रूप में सेवा का अनुभव का लाभ संघटना के विस्तारीकरण के लिए निश्चित होगा ऐसी अपेक्षा संघटना के प्रदेशाध्यक्ष प्रविन भोटकर, सचिव भीमेश मुतुला विमला और उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली ने व्यक्त किया है आशीष सांवले की पदोन्नति से एक सच्चे रूग्न सेवक को यथोचित सम्मान कीए जाने की भावना। जिले की रूग्न सेवकों ने कही है तथा सभी स्तर से अभिनंदन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

close