Header Ads Widget

इंजेक्शन पर होने वाली काला बाज़ारी पर अंकुश लगे-आसिफ अहमद खान

इंजेक्शन पर होने वाली काला बाज़ारी पर अंकुश लगे-आसिफ अहमद खान
अकोला-रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी से मरीजों को तकलीफ से दो चार होना पड रहा है मरीजों की इस समस्या को देखकर जन सत्याग्रह संगठन ने अकोला कलेक्टर ऑफिस पर भेंट दी और अधीक्षक से चर्चा कर निवेदन दिया जिसमे बताया गया की अकोला में २० कोविड अस्पताल है जिसमे अंदाजन हर अस्पताल में ३० मरीज़ अपना उपचार करा रहे है और लगभग हर मरीज़ को रेमडिसिवीर इंजेक्शन लग रहा है जो आसानी से मरीजों को मिल नही रहा है हालाकि प्रशासन यह बोल रहा है की मरीज़ के उपचार के दौरान किसी भी चीज़ की कमी नहीं होगी किंतु आयसा दिखाई नहीं दे रहा है मार्केट में आसानी से रेमडिसिविर इंजेक्शन नही मिल रहा है और कुछ जगह तो इंजेक्शन की काला बाजारी हो रही है जिसपर अंकुश लगाना बहोत जरूरी है जिसपर अधीक्षक ने आश्वासन दिया की निवेदन पर कारवाही की जायेगी और मार्केट में इंजेक्शन उपलब्ध करके काला बाजारी पर भी अंकुश लगाया जाएगा यह निवेदन राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अहमद खान के नेतुत में दिया गया निवेदन देते समय शेख आसिफ,तौसीफ अहमद मोंटू,इरफान खान,शेख अज़ीम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close