अकोला में चली तेज हवाएं, पेड हुआ धराशाई...!
अकोला-अकोला में गुरुवार दोपहर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। जिसके मद्देनजर शाम 7:00 बजे हल्की बारिश भी हुई किंतु कुछ समय के बाद तेज हवाओं के साथ आंधी ने अकोला में दस्तक दी जिसमें विभिन्न जगहों पर पेड़ धराशाई हो गए तथा कई हिस्सों की बिजली भी गुल हो गई। गुरुवार रात अकोला में हुई तेज आंधी से गौरक्षण रोड पर स्थित एक पेड़ रास्ते पर गिर पड़ा गनीमत रही कि उस वक्त मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियां तथा नागरिक नहीं होने के कारण वे बाल बाल बच गए। पेड़ रास्ते पर गिरने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। खबर लिखे जाने तक पेड़ हटायााा नहीं गया था।
0 Comments