पातुर पुलिस की कार्रवाई, विदेशी शराब की यातायात करने वाला वाहन पकड़ा
पातुर-स्थानीय चांन्नी पुलिस स्टेशन के थानेदार द्वारा धड़क कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की यातायत करने वाला वाहन पकड़ा। जिसमें 2 लाख 3 हजार 750 रूपयो का मुद्देमाल जब्त किया गया। पातुर शहर में कोरोना के मद्देनजर सभी प्रकार की शराब बिक्री बंद होने के बावजूद खुलेआम विदेशी शराब एक वाहन में आने की जानकारी पातुर तालुका के चांन्नी के थानेदार राहुल वाघ, पुलिस ने जाल बिछाकर इस वाहन को पकड़ा। पातुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले पिंपलखुटा परिसर में देसी शराब की अवैध शराब की यातायात चांन्नी पुलिस ने मंगलवार को रात 11:00 बजे दो लोग को गिरफ्तार कीया। खामगांव तालुका के बोरी अडगांव के आरोपी शेख आरिफ आरिफ शेख रफीक अत्ताउल्लाह के खिलाफ पुलिस ने शराब बन के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है आगे की जांच थानेदार राहुल वाक्य मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गणेश नवकार कर रहे जानकारी सूत्र द्वारा प्राप्त हुई।
0 Comments