Header Ads Widget

इनरव्हील अकोला ने स्वीकरा सात अनाथ बालिकाओं का वार्षिक पालकत्व

इनरव्हील अकोला ने स्वीकरा सात अनाथ बालिकाओं का वार्षिक पालकत्व
अकोला- रचनात्मक सेवाकार्य में सदा कार्यरत रहनेवाले डिस्टिक 303 के इनरव्हील क्लब अकोला की महिला पदाधिकारियों ने अनाथ एवं निराधार बालिकाओंका संगोपन हेतु वार्षिक पालकत्व लेकर उनके पढ़ाई की जिम्मेदारी स्वीकार की.समाज में अनाथ एवं निराधार बालिकाओं का सवर्धन एवं संगोपन करने हेतु समाज आगे आये,निराधार  बालिकाओं को परिवार जैसा सुख मिले,उनका योग्य संगोपन हो,संस्कार की अच्छी निर्मित हो इस रचनात्मक हेतु से इनरव्हील क्लब अकोला की महिला पदाधिकारियों ने ऐसे बालिकाओं का पालकत्व स्वीकार किया.इस मानवीय सहानुभूति के उपक्रम में महिला पदाधिकारियों ने सहभाग लेते हुए यह वार्षिक पालकत्व स्वीकार किया.गायत्री बालिकाश्रम में महिला पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर बालिकाश्रम की अनाथ एवं बेसहारा बालिकाओं की वार्षिक जिम्मेदारी तथा उनके शिक्षा का खर्च उठाया.गायत्री बालिकाश्रम में आयोजित इस वार्षिक पालकत्व कार्यक्रम में उत्कर्ष शिशुगृह के अध्यक्ष विजय जानी,गायत्री बालिकाश्रम के अध्यक्ष दादा पंत,डिस्टिक 303 की अध्यक्षा नीना चीमा ,सीसी भारती शेंडे आदी उपस्थित थे.इस अवसर पर नीना चीमा,सबीना नजमी,श्रद्धा,वैशाली धारीवाल,नरेंद्र मल्ली ,उषा अग्रवाल,रमा गर्ग,सौ शाह,भारती शेंडे ने बालिकाओं की जिम्मेदारी स्वीकार की.क्लब सीसी शेंडे ने दादा पंत को इन बालिकाओ क्र वार्षिक खर्चे के रूप में राशि का धनादेश  सौपा.क्लब अध्यक्षा चीमा ने इस उपक्रम की जानकारी दी.विजय जानी ने उत्कर्ष एवं गायत्री बालिकाश्रम के विविध उपक्रमों की जानकारी देकर समाज ने उत्कर्ष एवं बालिकाश्रम के बच्चों के संगोपन हेतु आगे आने का आह्वान कर सहयोग करने की अपील की.आभार क्लब सीसी भारती शेंडे ने माने.इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अकोला डिस्टिक 303 की सदस्य,बालिकाश्रम एवं उत्कर्ष शिशु गृह के संचालक,कर्मचारी गण उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close