झुलेलाल महोत्सव समिती के दाल पकवान उपक्रम को भारी प्रतिसाद
अकोला...महानगर की झुलेलाल महोत्सव समिती की ओरसे चेटीचण्ड पर्व निमित्त आयोजित ऑनलाईन उपक्रमो को समाज का भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.सिंधी समाज का पावन पर्व चेट्रीचंड 13 अप्रैल को सादगी से मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम पूजा अर्चना के साथ सिंधी कॅम्प स्थित सन्त कंवरराम प्रतिमा परिसर मे आयोजित किया गया हैं.इस दौरान समिती की ओरसे जारी उपक्रम मे अनेक ऑनलाईन कार्यक्रम लिये जा रहे हैं.दिनांक 10 अप्रैल को भव्य सिंधी मातृभाषा दिवस मनाया गया.सिंधी भाषा दिवस पर अपने अपने घरों में सिंधी भाषा को बच्चों के साथ बातचीत कर उंन्हे भाषा का महत्व सिखाने का आवाहन झुलेलाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद वलेचा ने किया.रविवार को समाज के घरोघरो मे दाल पकवान दिन बडे हर्षोल्लास से मनाया गया. इस पर्व पर समाज की महिलावर्ग ने स्वादिष्ट दाल पकवान तयार कर भोग लगाया.समूचे सिंधी समाज ने इस उपक्रम मे सम्मिलित होकर यह पर्व सफल किया.इस पर्व मे दि.13 अप्रैल को सिंधी समाज के सन्त अमर शहीद कंवरराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है.सन्त अमर शहीद कंवरराम के जन्मदिन के अवसर पर हर घर मे दिये जलाकर प्रार्थना करने का निर्णय लिया हैं.मुख्य चेट्रीचंड उत्सव दि.१३ अप्रैल को हैं. इस दिन इष्टदेव झुलेलाल की जयंती पर सुबह पूजा अर्चना कर मीठा प्रसाद बनाया जाएगा. हर घर मे लालसाई की पूजा की जाएगी. शाम में घर के आंगन में या घर के बाहर रंगोली निकालकर दीये जलाकर झुलेलाल जयंती प्रशासन के नियमानुसार मनायी जाएगी.इस उत्सव मे सामाजिक अंतर रखकर समिल्लित होने का आवाहन पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अंतर्गत झुलेलाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद वलेचा,महासचिव गौतम वाधवानी,नरेंद्र भाटिया, हीरालाल कृपलानी,अनिल परयानी, मनोज काशीलनी,विजय छतानी,किशोर अलिमचदानी,मुख्य सलाहाकर हीरालाल कृपलानी समेत पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अंतर्गत झुलेलाल महोत्सव समिति कें सभी पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओ ने किया.
0 Comments