Header Ads Widget

अकोला पुलिस ने निकाला रूट मार्च...! बताया... है तैयार हम....!

अकोला पुलिस ने निकाला  रूट मार्च...! 
 बताया... है तैयार हम....!
अकोला-आगामी त्यौहार उत्सव को देखते हुए अकोला में सिटी कोतवाली गणेश घाट से रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च आगामी 14 अप्रैल एवं रमजान माह तथा अन्य त्योहारों के मद्देनजर अकोला शहर में कानून व सुव्यवस्था कायम रखने हेतु निकाला गया।  तथा की लाँकडाउन की संभावना को देखते हुए यह रूट मार्च  निकाला गया। जो एसडीपीओ सचिन कदम के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें सभी पुलिस स्टेशन के थानेदार तथा पुलिस कर्मचारी,आरसीपी जवान, होमगार्ड उपस्थित थे। 
यह  मार्च सिटी कोतवाली चौक, जयहिंद चौक,  दगड़ी पुल, लकड़गंज, मानिक सिनेमा चौक, अकोट स्टेन्ड  चौक, ताजनापेठ चोक,   ओपन थिएटर होते हुए गांधी रोड  वापस सिटी कोतवाली गणेश घाट पहुंचा तथा वहां पर उस का समापन हुआ। रुट मार्च से ऐसा लग रहा था के, पुलिस प्रशासन कह रही है की, है  तैयार  हम। इस वक्त बताया गया कि  शहर में कानून व सुव्यवस्था को कायम रखने के लिए तथा आगामी त्यौहार उत्सव को देखते हुए मार्च निकाला गया। इस रूट मार्च को देख  कुछ देर के लिए नागरिकों में हलचल मच गई थी।

Post a Comment

0 Comments

close