बैदपूरा के नवजवान सर्वोपचार अस्पताल मे खाना खिला कर कर रहे खिदमत....!
अकोला-अकोला में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इसे देखते हुए अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य वैदपुरा के नौजवानों द्वारा किया जा रहा है। उसी प्रकार रमज़ान का मुबारक महीना जारी है इस बीच अकोला के जीएमसी हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से ज़रूरतमंदो को खाना पहोचा रहे। अकोला में आसपास के जिलों से तथा परिसर से जिला सर्वोपचार अस्पताल तथा लेडी हार्डिंग में इलाज के लिए लोग आते हैं। उन्हें अपना घर बार छोड़कर इतने दूर आने पर सही वक्त पर तथा कभी-कभी तो भोजन भी नहीं मिल पाता है। इस बात को ध्यान में रखकर अकोला बैदपुरा के नौजवानों द्वारा एक सराहनीय कदम चलाया जा रहा है। जिसमें गरीब और जरूरतमंदों को अस्पताल में पहुंचकर निशुल्क खाना उपलब्ध करा कर दिया जाता है। उनके द्वारा किए जा रहे इस क्रम की सभी स्तर से सराहना की जा रही है। इस कार्य को जावेद खान ( हुकुम मेरे आका रेस्टुरेंट ), चांद खान ( प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र राज्य ) इनके आगुवाई में किया जा रहा है। इस उपक्रम को सफल बनाने में ज़ीशान खान (समाजसेवक) , ज़मीर खान, सोहेल खान, फैजान खान, अंसर भाई, अकीब खान, सद्दाम खान, फैज़ अली खान, खिज़ार खान, अयान खान, जरार खान, अजवाद खान, आदि लोग अंजाम दे रहे हैं।
0 Comments