Header Ads Widget

पालकमंत्री, संभागीय आयुक्त एवं जिलाधीश ने किया पारस औष्णिक बिजली केंद्र का निरीक्षण

पालकमंत्री, संभागीय आयुक्त एवं जिलाधीश ने किया पारस औष्णिक बिजली केंद्र का निरीक्षण
अकोला-जिले के महाराष्ट्र विद्युत निर्मिती कंपनी (महाजेनको) पारस औष्णिक बिजली केंद्र में राज्य के जलसंपदा एवं राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने भेट देकर  निरीक्षण किया। उसके साथ संभागीय आयुक्त  पीयूष सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव कटियार, पारस ओषनिक बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता विट्ठल रहाटे आदि का समावेश था।
स्थानीय ओजोन वायु निर्मिती प्रकल्प से ऑक्सीजन निर्मिति कार्य के लीए अकोला जिले में फिलहाल के आपत्ति के समय उपलब्ध कराने हेतू  प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।इस स्थान पर निर्माण होने वाला ऑक्सीजन यह आपत्ती  के लिए उपयोग में लाया जाने वाला। पारस में ऑक्सीजन सिलेंडर  बनाने की व्यवस्था नहीं है उसके लिए आवश्यक कंप्रेसर एवं अन्य यंत्र सामग्री यहां पर निर्माण की गई तो ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकता है  उसके लिए तत्काल तकनीक तज्ञो  द्वारा  प्राधान्य से प्रथम दिन भर निरीक्षण करके रिपोर्ट दे ऐसे निर्देश पालक मंत्री बच्चू कडू ने दिए। इसी परिसर में रहने वाले प्रकल्प विभाग की जगह पर 50 पलंगों का कोविड केयर सेंटर निर्माण करने के लिए निरीक्षण किया गया। इस जगह पर विद्युतीकरण, लाइट, पंखे, पानी की सुविधा है। जिसके लिए इसस्थान पर हॉल ओपन कर के मरीजों के लिए पलंग व्यवस्था की गई तथा इस जगह पर कोविड केअर सेंटर के रूप में उपयोग किए जाएंगे उसके लिए तत्काल स्वच्छता एवं आवश्यक बातों पर कार्रवाई करें एसी सूचना भी कडू ने महाजेनको के अधिकारियों को दी।

Post a Comment

0 Comments

close