Header Ads Widget

स्टेट बँक कर्मचारीयो ने बहाल किया उत्कर्ष शिशुगृह को आर्थिक योगदान

स्टेट बँक कर्मचारीयो ने बहाल किया उत्कर्ष शिशुगृह को आर्थिक योगदान
अकोला..स्थानीय स्टेट बँक ऑफ इंडिया के एससी, एसटी,बीसी वेलफेअर असो.ने डॉ.आंबेडकर  जयंतीपर स्थानीय उत्कर्ष शिशुगृह व गायत्री बालिकाश्रम को जयंती उत्सव के लिये जमा निधी प्रदान कर अपने दायित्व का परिचय दिया.कोरोना संकट को देखते असो.ने  डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की पावन जयंती सादगी से मनाने की अभिनव कल्पना असो.के सुनिल दुर्गे ने रखी एव कार्यक्रम का खर्चा सिधे उत्कर्ष शिशुगृह व गायत्री बालिकाश्रम को बहाल करने का निश्चित हुवा था. डॉ.आंबेडकर जयंती दिन पर एसबीआय एससी, एसटी, बीसी वेलफेअर असो.के अध्यक्ष व एसबीआयएसयु नागपूर मोडुल के डीजीएस सुनिल दुर्गे ने उक्त निधी उत्कर्ष शिशुगृह संस्था अध्यक्ष विजय जानी को प्रदान किया.इस अवसर पर एसबीआय एससी,एसटी,बीसी वेलफेअर असो.नागपूर मोडुल के अध्यक्ष अनिल वानखडे, डीजीएस,एसबीआय एससी,एसटी,बीसी असो.नागपूर के प्रशांत गवई,भावेश यादव,अमोल गिरबिले,संजय शिरसाठ,राजेंद्र गावंडे, ￰नितीन दांदले, रूपेश चोपडे,अमोल काटे, विवेक रेवणकर रावणकार,संदीप देसाई,संतोष सोनवणे, अभिनित अंभोरे,उमाकांत  शिरसाठ,संदीप गुप्ता आदी उपस्थित थे.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पूजन से इस निधी प्रदान कार्यक्रम का प्रारंभ हुवा.उत्कर्ष के अध्यक्ष जानी ने उपस्थित मान्यवरो का स्वागत कर डॉ.आंबेडकर जयंती की शुभेच्छा बहाल की.बाल संगोपन व संवर्धन मे कार्यरत उत्कर्ष के बालक एव गायत्री बालिकाश्रम की युवतींयों कें कल्याण हेतू सामाजिक सेवा संस्था व सेवाभावी मंडल ने आगे आकर सहयोग करने का आवाहन किया.कार्यक्रम मे गायत्री बालिकाश्रम के अध्यक्ष दादा पंत, उपाध्यक्ष अश्विनी सुजदेकर,विश्वस्त मीरा जोशी, उत्कर्ष शिशुगृह के कोषाध्यक्ष हेमंत चौधरी,उत्कर्ष व गायत्री संस्था के सचिव गणेश काळकर, सहसचिव सुधाकर गीते,विश्वस्त मंगेश दीक्षित,राहुल महाशब्दे आदी उपस्थित थे.


Post a Comment

0 Comments

close