छुट्टीयो के दिनों में भी कोविड जाच बढ़ाने का नियोजन करें- जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर
अकोला- शनिवार रविवार तथा आगामी समय में सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी कोविड जांच बढ़ाने का नियोजन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करें ऐसे निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारी, तहसीलदार नगर पालिकाओं के मुख्याधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया। जिले में कोविडं स्तिथि एवं की जाने वाली उपाय योजनाओं पर क्षेत्रीय स्तर का जायजा लेने के लिए ऑनलाइन पद्धति से बैठक का आयोजन किया गया था इस वक्त निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, उप विभागीय अधिकारी डॉ डॉक्टर निलेश अपार उप जिलाधिकारी बाबासाहेब गाडवे, सदाशिव शेलार, गजानन सुरंजे, विश्वनाथ घुगे उपजिला चुनाव अधिकारी, मुकेश चौहान तथा ऑनलाइन क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारी सहभागीय हुए थे। इस वक्त मृतकों का प्रमाण कम करने का मुद्दा चर्चा में रहा। मरीजों द्वारा समय पर जांच नहीं करने के कारन तथा चाल चलाओ उपचार करके अपनी जान को धोखे में डाल रहे हैं ऐसे समय मे मरीजों ने समय पर अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक रहता है उसके लिए उनके जांच आरटीपीसीआर एवं Rapid antigen करके कोविड पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू किया जाए। किंतु कुछ बगैर अनुमति वाले अस्पतालों में भी इस प्रकार का उपचार शुरू होने का दिखाई दिया।
जिसके चलते ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करने हेतु स्थानीय स्तर पर गठित करके कोरोना काल में बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करें मांस बगैर फिरने वाले सामाजिक दूरी ना रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करे होम क्वॉरेंटाइन आने वाले मरीजों पर ध्यान दिया जाए जिले के मरीजों की स्थिति उसके लिए जिले में जगह-जगह पर रहने वाले पलंगों की संख्या इस पर समन्वय रखने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष से स्थापन किया गया है उसका संपर्क क्रमांक 0724 2424444 यह है तथा ऑक्सीजन आपूर्ति रेमेडीसीवर इंजेक्शन की उपलब्धता इन इंजेक्शनो की असुविधा होने वाले जांच के लिए पथक स्थापन करना आदि निर्देश दिए गए तथा ज्यादा मरीज संख्या रहने वाले परिसर में ज्यादा जांच करें जिससे संपर्क श्रृखला को तोड़ने में मदद होगी ऐसा भी जिलाधिकारी ने कहा।
0 Comments