अकोला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू करें, अन्यथा आंदोलन का इशारा
अकोला-पूरे देश में कोरोना महामारी का सामना करते हुए डॉक्टर और अस्पताल सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। अकोला जिले में भी कोरोना का कहर जारी है बड़ी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है। हाल ही में एक मरीज एक निजी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा भर्ती नहीं करने के कारण उसकी एंबुलेंस में ही मौत हो गई थी। ऐसे इंसानियत को कलंक लगाने वाली घटनाए रोजाना घट रहि है। इस प्रकार की घटनाएं अकोला में रोजाना शुरू है। अकोला जिले में वैद्यकीय उपचार के लिए आवश्यक रहने वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अनेक दिनों से निर्माण हो गया है किंतु इस अस्पताल में अधिकारी और अन्य कर्मचारीयो की भर्ती प्रक्रिया भी चलाई गई है फिर भी अब तक हॉस्पिटल शुरू नहीं किया गया है। अकोला वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह अस्पताल शुरू करें इस मांग हेतू सामाजिक संघटना और लोकप्रतिनिधियों ने मांग भी की है।प्रशासन लापरवाही बरत रही है यह चिंता का विषय है। अगर अभी अस्पताल शुरू नहीं हुआ तो फिर बाद में वह किस काम का ऐसा सवाल नागरिक कर रहे है। अकोला वासि प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त कर रहा है़। जन भावनाओ का आदर करके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आगामी 1 मई से महाराष्ट्र दिन के अवसर पर जनता की सेवा में सौंपा जाए अन्यथा आंदोलन का इशारा इस वक्त दिया गया। एसी मांग महाराष्ट्र राज्य रुग्न सेवक एवं श्रमिक कामगार संघटना के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भोटकर एवं जिला अध्यक्ष आशीष सावले ने की है।
0 Comments