वाट्सअप ग्रुप एडमिन लिए राहत भरी खबर, अब किसी सदस्य की आपत्तिजनक पोस्ट के लिए नहीं होंगे जिम्मेदार
नागपुर-बंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ का एक फैसला देश के लाखों ग्रुप एडमिन के लिए राहत की खबर लेकर आया है। फैसले के मुताबिक अगर वाट्सएप ग्रुप में शामिल कोई सदस्य आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो इसके लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होना तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यायमूर्ति जेडए हक और न्यायमूíत एबी बोरकर की पीठ ने कहा कि वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास केवल ग्रुप के सदस्यों को जोड़ने या हटाने का अधिकार होता है। अगर ग्रुप में शामिल कोई सदस्य आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो ग्रुप एडमिन उस पोस्ट को हटा नहीं सकता। ऐसी स्थिति में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला ही जिम्मेदार होना चाहिए।
0 Comments