Header Ads Widget

ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाला टैंकर अकोला पहुंचा

ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाला टैंकर अकोला पहुंचा
अकोला- अकोला जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों के साथ मृतको  की संख्या भी बढ़ रही है। अन्य जिलों में ऑक्सीजन का अभाव होने के कारण अनेक मरीजों की मौत भी बड़ी संख्या में हुई है। वह परिस्थिति अभी तक अकोला जिले में निर्माण नहीं हुई है किंतु फिर भी ऐसी परिस्थिति अकोला जिले में ना निर्माण हो इसके लिए जिला प्रशासन  सतर्कता के रूप में अकोला जिले के एमआईडीसी मे सुरश्री गैस कंपनी में स्टोरेज टैंक में यह ऑक्सीजन गैस रखा गया। पुणे के  चाकन परिसर से इनबॉक्स एयर प्रोडक्ट कंपनी से 14 टन ऑक्सीजन लेकर अकोला  टैंकर दाखिल हुआ। टैंकर को पुलिस पथक के निगरानी में सुश्री गैस कंपनी में लाया गया। इस टैंकर में 14 टन ऑक्सीजन गैस लेकर वह अकोला दाखिल हुआ।  जिसमें से 9 टन  स्टोरेज टैंक में  किया गया। व अन्य 5 टन ऑक्सीजन यह यवतमाल के लीए पुलिस निगरानी में भेजा गया।टैंकर में  रहने वाले 9 टन ऑक्सीजन  से 1000 के ऊपर ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकते हैं। उसी के साथ आक्सीजन सिलेंडर वाशीम,  बुलढाणा  जिले में भेजे जाएंगे टैंकर में ऑक्सीजन उतारते समय किसी भी प्रकार  कि अनुचित घटना  ना हो इसलिए जिला प्रशासन की ओरसे  विशेष ध्यान रखा गया था।  इसवक्त जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापळकर के मार्गदर्शन मे निवासी उपजिल्हाधिकारी प्रा. संजय खडसे, उप विभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, सुरश्री गॅस प्लाट के संचालक जयेश वोरा तथा  एम.आय.डी.सी पोलीस स्टेशन के पोलीस निरीक्षक की उपस्थिती थी।

Post a Comment

0 Comments

close