Header Ads Widget

शातिर चोर चढ़ा एलसीबी के हत्थे....!

शातिर चोर चढ़ा एलसीबी के हत्थे....!
अकोला- दिनांक 21 जनवरी 2021 को पुलिस स्टेशन उरल जिला अकोला में शिकायतकर्ता पवन संजय अढाऊ  निवासी अंदुरा  द्वारा लिखीत शिकायत दर्ज कराई गई थी। कि शेगाव निंबा फाटा के समीप हाता फाटा में विष्णु हरिभाउ गव्हानकर इनके खेत पर रखवाली के लिए रहते समय शिकायतकर्ता के पास दो अज्ञात लोग  मोटरसाइकिल पर पहुंचे और उन्होंने चाकू उनके गले में लगाकर शिकायतकर्ता के पास रहने वाला मोबाइल छिनकर  फरार हो गए।  जिसके चलते पुलिस स्टेशन मे इन लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।  आरोपियों पर कलम 392,34 भादवी अनुसार अपराध दर्ज कर  जांच में रखा गया।  स्थानीय अपराध शाखा अकोला के जांच पथक  अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी अक्षय उर्फ मोहन नागोराव दारोकार निवासी उरल तालुका अकोला जिला बालपुर इसे कब्जे में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उपरोक्त अपराध की कबूली दी उसने कहा कि मैं और शुभम विनायक नागलकर निवासी बालापुर  नाका अकोला हम दोनों ने हाता फाटा मे शिकायतकर्ता से मोबाइल छीन कर वहां से  फरार हो गए थे।  मोबाइल तथा अपराध में उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल mh 30 व्ही 251 एवं एक लोखंडी चाकू आरोपी के पास से जब्त  किया गया है अपराध में शामिल आरोपी शुभम विनायक नागलकर यह फरार है आरोपी की तलाश शुरू है। जिसकी तलाश स्थानीय अपराध शाखा सर गर्मी से कर रही है। आरोपी अक्षय उर्फ मोहन नागोराव  इसे विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस स्टेशन सिविल लाइन में भी दर्ज शिकायत 432/ 20 मे कलम 457, 380 अनुसार अपराध दर्ज होने का सामने आया । शिकायतकर्ता डॉ राम बिहाडे इन के निवास पर चोरी करने की कबूली उसने दी तथा  बोरगांव में भी एक चोरी को अंजाम देने का सामने आया। आरोपी के पास से चोरी गया हुआ कुल 70000 का मुद्दे माल जप्त किया गया है यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  जी श्रीधर, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल स्थानीय अपराध शाखा अकोला, पुलिस  उप निरीक्षक मुकुंद देशमुख, पुलिस हेड कांस्टेबल प्रमोद डोईफोड़े, अश्विन सिरसाट, रफीक शेख, फिरोज खान, मनोज नागमते, एजाज अहमद, संदीप ताले ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close