मर्यादा तोड़ने वाले मंगल कार्यालयो की अब खैर नहीं....!
जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर का इशारा
अकोला- अकोला समेत संपूर्ण महाराष्ष्ट्र मे कोरोना सितम ढा रहा है। ऐसे मे कई जगहों पर मर्यादा से ज्यादा शादी समारोह मे लोग देखने को मिल रहे जिन्हें कार्रवाईयों का सामना भी करना पड रहा है। कोरोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए जिले में कड़क निर्बंध लागू किए गए है।ं शादी समारोह में नियम व शर्तोे के साथ केवल २५ लोगों को अनुमति दी गई है किंतु कुछ मंगल कार्यालय में नियमों का पालन नहीं होता दिखाई दे रहा है इन स्थानों पर मर्यादा से ज्यादा नागरी एक साथ आकर गर्दी करने का निर्देशन में आया है ऐसे मंगल कार्यालय पर कार्रवाई की जा रही है इसके आगे भी ऐसी मर्यादा तोड़ने वाले मंगल कार्यालयो के व्यवस्थापक पर कारवाई करके मंगल कार्यालय सिल किया जाएगा तथा इन मंगल कार्यालय के सभी शादी एवं अन्य कार्यक्रम रद्द किए जाएंगे ऐसा इशारा जिलाधिकारी जितेंद्र पाप़लकर ने दिया। शादी समारोह एवं अन्य समारोह के लिए बड़ी मात्रा में गर्दी कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे रही हैं इसके लिए मंगल कार्यालय व्यवस्थापन समीती ने शादी कार्यालयों में आने वाले वधू वर के लोगों द्वारा कोरोना नियमों का पालन करके शादी समारोह में २५ व्यक्ति को अनुमति दी गई है उससे ज्यादा संख्या ना हो इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। अन्यथा प्रशासन द्वारा किए गए कडक जुर्माना कार्रवाई के साथ अन्य कार्यवाही का भी सामना करना पड़ सकता है ऐसा इशारा जिलाधिकारी ने दिया।
0 Comments