अकोला तहसीलदार विजय लोखंडे गिरफ्तार....!
अकोला-कोरोना काल में वितरण हुए राज्य सरकार द्वारा मंजूर किए गए अनाज की निधी का चेक देने के लिए ५ हजार ५०० रुपए रिश्वत की मांग करने वाले पुरवठा निरक्षक निलेश भास्कर कळसकर को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में पद का दुरुपयोग करते हुए तहसीलदार विजय लोखंडे को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया। बोरगांव मंजू के २५ वर्षीय शिकायतकर्ता मालिक की दुकान से कोरोना काल में वितरण हुए अनाज की सरकार द्वारा मंजूर किए हुए अंदाजन ५५ हजार रूपये निधी का चेक देने के लिए निलेश भास्कर कलसकर ने ५ हजार ५०० रूपयों की मांग की थी। इसकी भ्रष्टाचार निरोधक पथक द्वारा जांच करके अकोला तहसील कार्यालय पुरवठा विभाग में जाल बिछाकर रिश्वतखोर पुरवठा निरीक्षक को कब्जे में लिया गया था।इसप्रकरण मे विजय सुखदेव लोखंडे अकोला तहसीलदार मूलनिवासी केशव नगर बुलढाणा तथापि अभी का निवासस्थान भागवतवाडी, रेलवे स्टेशन रोड, रामदास पेठ इन्होंने तहसिलदार पद का उपयोग करते हुए गैरफायदा मिलने की अपेक्षा से सार्वजनिक कर्तव्य में अनुचित रूप से अथवा अप्रमाणिकता करने का सामने आने से उनके खिलाफ कलम ७ (सी) भ्रष्ष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम वर्णित १९८८ अंतर्गत अपराध दर्ज करके तहसिलदार को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments