स्व. रुकमणीबाई शर्मा को दी गयी सामूहिक श्रद्धांजली
अकोला..स्थानीय खोलेश्वर परिसर की सामाजिक कार्यकर्ता स्व. रुक्मिणीबाई श्रीराम शर्मा का निधन दिनांक 11 अप्रैल को हुआ.वे 90 वर्ष की थी.उन्हे नागरिको की ओरसे हाल ही मे सामूहिक श्रद्धांजली दी गयी. उनकी विगत 40 वर्षों से महाराष्ट्र शासन से जगह मिलने के लिए न्याय मांगने की कोशिश निरंतर चलती ही रही. सन 1976 में पति स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम रामधन शर्मा को खोलेश्वर में व्यवसाय के लिए नगर पालिका ने जगह प्रदान की थी. तत्पश्चात बरसों बाद नपा, और महानगर पालिका ने भी ठराव में लीज पर उन्हें जगह प्रदान करने की शिफारस की.शासन की जगह होने से एवं शर्मा स्वतंत्रता सेनानी होने से शासन की ओर से जगह प्राप्त करने की विनंती महाराष्ट्र शासन से स्वतंत्रता सेनानी परिवार की चलती रही. सन 1989 में स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम रामधन शर्मा इनका निधन हो गया, किंतु उनकी पत्नी श्रीमती रुकमणीबाई श्रीराम शर्मा ने अपनी शासन से जगह मांगने की या नियमाकुल करने की याचिका शासन के दरबार में करती ही रही.आखिरकार शासन ने इस वर्ष ज्ञापन द्वारा श्रीमती रुकमणी बाई श्रीराम शर्मा को जगह प्रदान की.विगत दो वर्ष से दो बार श्रीमती शर्मा को ह्रदय विकार का झटका आया. किंतु शासन से न्याय लेकर ही स्वर्ग में जाने की उन्होंने ठानी थी. इसीलिए स्वतंत्रता सेनानी की विधवा श्रीमती रुकमणी बाई श्रीराम शर्मा को शासन ने जगह मंजूर करके प्रदान करने की उनकी अंतिम इच्छा पुरीकी. बरसों की गुहार को इस सरकार ने मंजूरी देकर स्वतंत्रता सेनानी वृद्धा का सम्मान किया.उसके बाद ही इस वृद्धा ने दम तोड़ा.यह विचार इस सभा मे व्यक्त कर उनके कार्य की प्रशंसा की गयी.इस समय शर्मा परिवार एव नागरिक उपस्थित थे.
0 Comments