मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले यूट्यूब चॅनलो पर कार्रवाई की मांग
अकोला-सोशियल मीडिया के पर इस्लाम धर्म , उसकी पवित्र किताब कुरान व श्रध्देय पैगंबर मुहम्मद साहब के प्रति गैरजिम्मेदार , अशोभनीय व अभद्र नफरतों भरी विकृत मानसिकता व भाषा वाली व्हिडियोज़ यू - ट्यूब चॅनल पर डालकर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं भडकाकर आहत कर देश के सौहार्द पुर्ण माहौल को खराब करने वाले यू - ट्यूब चॅनल आयएफ व्हरसेस बट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करके चॅनल को बंद करने हेतू मांग मायनॉरिटी डेम्रोव्रेâटिक पाटीa द्वारा डाबकी रोड पुलिस स्टेशन के थानेदार को ज्ञापन के माध्यम से की गई। जिसमे कहा गया के, एक यू - ट्यूब चॅनल बनाम आयएफ / एस बट सोशियल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है जिसमें उनकी यह डाली गई व्हिडियोज के जरिये इस्लाम के प्रति अनुचित प्रक्षेपण ना सिर्फ असंगत है बल्कि समस्त दुनिया़ के श्रध्देय पैगंबरे इस्लाम के प्रती अपमानजनक है जिससे समस्त मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं ।
इनके इस तरह के बहुतसे व्हिडियोज सोशियल मीडिया यू - ट्यूब , आदी पर अपलोड किये हुये है जिससे प्रतीत होता है की सुनियोजित प्रकार से शरारतन वह धर्म विशेष के प्रती नफरत फैला रहे है। मायनॉरिटीज़ डेमोकेटिक पार्टी मांग करती है की निरंतर अपनी कुंठित घृणित मानसिकता के तहत अनर्गल बयानबाजी करने वाले इस यू - ट्यूब चॅनल बनाम आय एफ /एस बट के इस तरह गैरजिम्मेदाराना , समाज विघटक , देश विघटक बयानबाजी जो राष्ट्र की एकता व अखंडता को गंभीर खतरा है को मद्देनजर रखते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आयपीसी की कलमों १५३ ए , १५३बी , २९५ए, ५०४ , ५०५ ( १ ) , ५०५ ( २ ) के अलावा आयटी एक्ट २०० के एस - ६७ के अंर्तगत कार्रवाई करके चॅनल पर प्रतिबंध लगाकर कठोरतम कार्यवाही की जाए। अपनी उपरोक्त मांग के ज्ञापन की प्रतिलिपी, सायबर सेल निरीक्षक अकोला, एस पी अकोला, पुलिस आयुक्त अमरावती, पुलिस महानिदेशक , मुम्बई, मुख्यमंत्री मुंबई इन्हें भेजी गई। इसवक्त ज्ञापन सौंपते समय शहर अध्यक्ष साहिल रज़वी, ज़िला प्रभारी , जुनैद बगदादी, शहर माह सचिव सद्दाम अली, शहर सचिव एडवाकेट ज़ैनुल आबेदीन मीडिया प्रभारी रिज़वान खान, शहर उपअध्यक्ष , फैज़ान शेख, कार्यकर्ता ख्वाजा भाई,रोशन खान, यामीन शेख आदी की उपस्थिती थी।
0 Comments