राशन की दुकानों की समय अवधि बढ़ाई जाए..!
नागरिकों की मांग
अकोला- अकोला में कोरोना वायरस ने कहर ढाया हुआ है। लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है तथा मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है दूसरी ओर कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है केवल अत्यावश्यक सेवाओं को 4 घंटों की मोहलत दी गई है जिसमें किराना राशन तथा आवश्यक रहने वाली वस्तुएं नागरिकों ले सकते हैं। किंतु सरकारी अनाज दुकानों में 4 घंटों में नागरिकों का अनाज देना संभव नहीं है। क्योंकि कभी-कभी पाँस मशीन मैं तकनीकी खराबी आ जाती है तो कभी नेटवर्क का प्रॉब्लम आ जाता है। जिससे आधे से ज्यादा समय उसे सुचारू होने में लग जाता है। इसके कारण बहुत कम समय बच जाता है जिसमें नागरिकों को अनाज देना संभव नहीं हो पाता है।
सैकड़ों नागरिक सरकारी अनाज की दुकान में पहुंचते हैं तथा जो नागरिक यहां पहुंचते हैं वह जरूरतमंद एवं गरीब होने के कारण अगर उन्हें समय पर अनाज नहीं मिल पाया तो उन पर भुखमरी की नौबत आन पड़ सक्ती है। अनाज लेने के लिए कंट्रोल परिसर में भीड़ इकट्ठा हो जाती है। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण होने का खतरा बना हुआ रहता है। उपरोक्त समस्या को देखते हुए नागरिक जिलाधिकारी तथा जिला पुरवठा विभाग से यह मांग कर रहे हैं कि सरकारी अनाज की दुकानों का समय बढ़ाया जाए अथवा उन्हें दो शिफ्ट में अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे गरीब जनता को अनाज लेने में आसानी होगी।
0 Comments