पारस औष्णिक बिजली निर्मिती केंद्र का जिलाधिश ने किया निरीक्षण
ऑक्सिजन सिलेंडर प्रणाली निर्माण करने का प्रयास
अकोला- जिले मे महाराष्ट्र बिजली निर्मिती कंपनी के (महाजेनको) पारस औष्णिक बिजली निर्मिती केंद्र मे ओझोन वायु प्रकल्प से ऑक्सिजन निर्मिती करके उसकी अकोला जिले मे फिलहाल के आपत्ती काल मे उपलब्धता की जा सकती क्या? इसपर संभवता संदर्भ मे प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के लिए जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने पारस के औष्णिक बिजली केंद्र को भेट दी। इसवक्त उनके साथ महानिर्मिती पारस औष्णिक बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता खराटे व उप मुख्य अभियंता दामोदर तथा बालापुर के उपविभागीय अधिकारी डॉ. रामेश्वर पुरी उपस्थित थे। औष्णिक बिजली निर्मिती करते समय आवश्यक रहनेवाले ओझोन वायु उपलब्धता के लिए यहांपर ऑक्सइजन निर्मिती की जाती है। उसके लिए पारस मे २ संयंत्र है। इस स्थान पर निर्माण होनेवाला ऑक्सिजन यह ओझोन प्रक्रिया के लिए उपयोग मे लाया जाने के कारण निर्माण होनेवाला ऑक्सिजन यह सिलिंडर मे भरने की व्यवस्था नाही है। उसके लिए आवश्यक कॉम्प्रेसर व अन्य यंत्रसामग्री यह निर्माण की गई तो यहां से ५०० सिलिंडर इतना ऑक्सिजन उपलब्ध हो सकता है,ऐसा जिल्हाधिकारी पापलकर ने व्यक्त किया।इस स्थानपर सिलिंडर्स भरते आने के लिए यंत्रणा निर्माण करने हेतू पारस औष्णिक वीज निर्मिती केंद्र, महाजेनको एवं शासनस्तर पर पाठपुरावा करके प्रयास शुरू है। पारस औष्णिक बिजली निर्मिती वेंâद्र के अधिकारीयों ने प्राधान्य देकर पाठपुरावा करें,ऐसे निर्देश भी जिल्हाधिकारी पापलकर ने दिए। उसके लिए जिल्हाप्रशास भी प्रयास कर रही हैै। ऐसा जिल्हाधिकारी पापलकर ने बताया।
0 Comments