रूग्नसेवा के लिए आवश्यक मनुष्यबल का प्रस्ताव पेश करें-पालकमंत्री
अकोला-कोविड वार्ड मरीजो को छोटी से छोटी सेवा मुहोया करवाना आवश्यक रहता है। यह सेवा अगर मनुष्यबल के अभाव से नही पहुंचपा रही हो तो इन मरीजो की सेवा के लिए आवश्यक मनुष्यबल की मांग करने के लिए प्रस्ताव पेश करे, ऐसे निर्देश राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दिए। गुरूवार की शाम कडू इन्होंने सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय को भेट दी।इसवक्त सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय शासकीय की अधिष्ठाता डॉ.मिनाक्षी गजभिये, डॉ.कुसुमाकर घोरपडे, डॉ.श्याम शिरसाम, डॉ.दिनेश नैताम,तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसवक्त पालकमंत्री कडू इन्होंने उनके पास प्राप्त शिकायतों के संबंध मे पुछताछ की। पालकमंत्री ने कहा े की, हम सब डॉक्टर व हमारे सभी नर्स, आरोग्य कर्मचारी दिनरात मेहनत कर रहे है।विंâतू छोटी छोटी सेवा संबंधी समस्या निर्माण होने से मरीज नाराज होते है। इन सेवाओं की उपलब्धता मरीजो को करती आए इसके लिए मनुष्यबल की कील्लत का मुद्दा उपस्थित हुआ। इसवक्त पालकमंत्री कडू ने मनुष्यबल स्थानिक रूप से उपलब्ध करने े लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रस्ताव दे, ऐसे निर्देश दिए गए। मरीजो को दिया जानेवाला भोजना,इलाज सुविधा, ऑक्सिजन उपलब्धता व अत्यावश्यक दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
0 Comments