अभिलाषा देशमुख साइंस सेट परीक्षा में हुई कामियाब
अकोला- याद रहे की जो गरीबों का हमदर्द होता है उसके साथ खुदा होता है जी हा हम बात कर रहे हे सरकारी वकील अजीत देशमुख साहब की जो पिछले कई वर्षो से गरीबों के लिए सादए तत्पर रहते है वा गरीब बेबस जनता की मदद में काफी चर्चित भी हैं उनके किए गए गरीबों के कार्य वा हमदर्दी से आज इनकी बेटी अभिलाषा देशमुख की राज्य स्तर पर कामियाबी ने अकोला का नाम रोशन किया हैं अकोला की रहने वाली बहन अभिलाषा देशमुख फिलहाल कुछ दिन पहले ही
लाइफ साइंस विषय 2020 परीक्षा में कामियब हुई है
हर वर्ष राज्य स्तर पर महाराष्ट्र पुणे विद्यापीठ में परीक्षा होती है इस परीक्षा में अकोला का नाम रोशन करने वाली अभिलाषा देशमुख कामियांब हुई है
इस कामियाबी पर अभिलाषा देशमुख को शुभकामनाएं मिल रही हैं।जिसे देख पत्रकार सरक्षण समिति की ओर से भी मुबारक बाद पेश की गई।
0 Comments