Header Ads Widget

निजी अस्प्ततालो मे करोना मरीजो को मुफ्त उपचार दे- एमपीजे

निजी अस्प्ततालो मे करोना मरीजो को मुफ्त  उपचार दे- एमपीजे 
अकोला- जिले मे बढते करोना महामारी के संकट से शहरी एव ग्रामीण क्षेत्र के अनेक मरीज उपचार लेने हेतू जिला अस्पताल मे दाखिल हो रहे हैं.जिला शासकीय अस्पताल मे अपर्याप्त कॉट की अधुरी संख्या एव उपचार मे असुविधा देखते हुये शासकीय अस्पताल करोना मरिजो को उपचार देने मे असमर्थ साबित हो रहा हैं.पर्याप्त कॉट संख्या एव वैद्यकीय असुविधाओसे  तंग आकर सामान्य कोविड मरीजो को मजबुरीसे निजी अस्पतालो की तरफ रुख करना पड रहा हैं.सामान्य मरीजो की आर्थिक मजबुरी देखते हुये एव ऐसें अस्पतालो की महंगी सेवा होने से शासन ने निजी अस्पतालो मे करोना उपचार लेनेवाले मरिजो का मुफ्त  उपचार कर इन निजी अस्पतालो को मुफ्त कोविड  उपचार सुविधा देने का निर्देश देने की मांग मुवमेंट फॉर पीस अँड जस्टिस फॉर वेलफेअर अर्थात एमपीजे की ओरसे सोमवार को जिलाधिकारी को निवेदन देकर की.आर्थिक संपन्न मरीजो के संदर्भ मे भी निजी अस्पतालो ने नरम भूमिका अपनाकर उपचार के नाम पर आर्थिक लूटमार न हो इस ओर ध्यान देने का आवाहन भी निवेदन के किया गया.करोना मरीजो को विविध कंपनीयो का कोविड इंजंक्शन दिया जा रहा हैं.इस के रेट मे भी असमानता दिखाई दे रही हैं.सिप्ला कंपनी का कोविड इंजेक्शन 4 हजार रुपये का हैं. जुलीबियल कंपनी का ४७०० रुपये,सलफर्मा कंपनी का ३९६० रुपये,मयलम कंपनी का इंजेक्शन 4800 रुपये,हेट्रोडएक्स का ५४०० रुपये तथा ज्युलियस कॅडियल कंपनी का इंजेक्शन केवल ८९९ रुपये मे मिल रहा है. ऐसें अलग अलग रेट होने से मरिजो का आर्थिक नुकसान होने की बात निवेदन मे कही गयी. अलग तरीके से निजी अस्पतालो मे कोविड सेवा के नामपर मरिजो की आर्थिक लूट हो रही है.ऑक्सिजन के संदर्भ मे भी स्टॉक कम होने से भी आर्थिक क्षती हो रही है. प्रशासन ने सभी निजी अस्पतालो को अपने नियंत्रण मे लाकर उन्हे मुफ्त सेवा योग्य बनाकर करोना मरीजो को जीवनदान देने की मांग इस निवेदन मे की गयी. निवेदन देते समय जिलाध्यक्ष शहजाद अन्वर,  शहराध्यक्ष उजैर अहमद शेख,महिला शहराध्यक्ष डॉ. रिजवाना परवीन,जुना शहर अध्यक्ष तरनुम बी,कार्यकारी अध्यक्ष नितीन नागलकर,लहरिया नगर अध्यक्ष शहनाज बी शेख सलीम, उपाध्यक्ष जुलेखा बी,लहरीया नगर सचिव  राजू रंजू पातोंड,सदस्य सय्यद अक्रम,अकबर खान,मो.इलियास आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close