Header Ads Widget

अब बगैर वजह दुपहिया वाहन बाहर निकालना पड़ेंगा भारी....!

अब बगैर वजह दुपहिया वाहन बाहर निकालना पड़ेंगा भारी....! 
 
अकोला-अकोला जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम लगे इस हेतू से अकोला समेत संपूर्ण महाराष्ट्र में धारा 144 लगाई गई है।  कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मनपा प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। किंतु अब पुलिस प्रशासन द्वारा एक नया अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बगैर वजह बाइक पर घूमने वाले लोगों की बाइको को  जप्त किया जाएगा तथा लॉकडाउन के बाद ही वह दुपहिया वाहने  उन्हें न्यायालय के माध्यम से सुपुर्द की जाएंगी। जिसके चलते अब बगैर कारन के   अपने दो पहिया वाहन को निकालने वालो की  खैर नहीं तथा उन्हें अपनी वाहन  से  भी कुछ दिनों के लिए हाथ धोना पड़ सकता है। इसके मद्देनजर उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि बगैर वजह के बाहर ना निकले अन्यथा दुपहिया वाहनों को जप्त कर के लॉक डाउन के बाद ही उन्हें लौटाई जाएंगी। जो लोग बगैर वजह लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए तो उन पर  कलम 188 अंतर्गत  कार्रवाई करके उनकी वाहनों को जमा किया जाएगा।  तथा लॉकडाउन खत्म होने के बाद न्यायालय के माध्यम से नागरिकों को उनकी दुपहीया वाहन मिल सकेंगे। इसलिए नागरिक बगैर वजह एवं अहम कार्य के बगैर अपनी दुपहिया वाहनों को बाहर ना निकालें ऐसी  अपील इस वक्त की गई।

Post a Comment

0 Comments

close