Header Ads Widget

अनेक पदाधिकारीयो का राष्ट्रवादी काँग्रेस मे प्रवेश

अनेक पदाधिकारीयो का राष्ट्रवादी काँग्रेस मे प्रवेश
अकोला.. जिले मे विविध राजनैतिक पार्टी मे कार्यरत पदाधिकारीयो ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे जाहीर प्रवेश कर अपने नये राजनैतिक सेवाकार्य को प्रारंभ किया.
स्थानीय जवाहर नगर परिसर मे हाल ही मे संपन्न इस पक्ष प्रवेश कार्यक्रम मे राष्ट्रवादी नेता,पूर्व विधायक हरिदास भदे के मार्गदर्शन मे एव राष्ट्रवादी के युवा नेता आनंद वानखडे,पार्टी के सामाजिक न्याय विभाग के जिलाध्यक्ष दिनकर वाघ, पूर्व जि प सदस्य दिनकर नागे,पूर्व प.स. उपसभापती विजयकुमार घावट, आमित खांडेकर, प्रकाश सोनवणे, अनिल घरडे आदीं की उपस्थिती मे इस अवसरपर घुसर जि प सर्कल के अजय पागृत व संदेश गोपणारायन के नेतृत्व मे अंकुश मोरे, आनंद पागृत, नसीम शहा,वैभव चोपडे ,ब्रिजलाल गोपणारायन,अजाबराव गोपनारायण,विनायक येलकर राहुल गोपणारायन, अभिषेक गोपनारायण, विशाल येलकर, राज प्रधान,राहुल महल्ले,विनोद अंबुस्कर आदी पदाधिकारीयो ने  लोकनेता शरद पवार के नेतृत्वपर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काँग्रेस मे प्रवेश लिया. पूर्व विधायक भदे ने पार्टी मे प्रवेश किये विविध राजकीय पदाधिकारीयो का स्वागत कर राष्ट्रवादी के विचार हर घर में पहुचाने का आवाहन किया.आनंद वानखेडे ने पार्टी मे समिल्लित हुये सभी युवा पदाधिकारीयो का स्वागत कर पक्ष संघटन ग्रामीण एव शहर मे मजबूत करने का आवाहन किया. ग्रामीण व शहरी परिसर के राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे प्रवेश लिये सभी  युवा पदाधिकारीयो का अनेक नेताओ ने  स्वागत कर उन्हे शुभेच्छा प्रदान की.

Post a Comment

0 Comments

close