रेल माथाडी कामगारो के फंड के पाच करोड रुपये उपलब्ध करने की सपकाल की मांग
अकोला.. मुंबई के रेल माथाडी कामगारो के फंड के पाच करोड रुपये अफरातफर कर अन्य प्रांत के रेल माथाडी बोर्ड को स्थानांतरित कर कामगारवर्ग की
दिशाभुल करने का कारस्थान मुंबई के रेल्वे माथाडी कामगार बोर्ड ने किया है. इन माथाडी कामगारो के यह हक के पाच करोड रुपये बोर्ड से वसूल कर माथाडी कामगारो को देने की मांग भाजपा कामगार विभाग के प्रदेश सहसंयोजक देवेंद्र सपकाल ने की.मुंबई रेल्वे माथाडी बोर्ड ने नकली धनादेश बनाकर कामगारवर्ग को धोखे मे रखकर यह निधी अन्य राज्य के रेल माथाडी बोर्ड को भेजे जाने जा आरोप सपकाल ने किया है.रेल्वे माथाडी कामगारो को उनके हक के फंड जे पैसे तुरंत मिले इस हेतू स्व.अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष,माथाडी कामगार नेता नरेंद्र पाटील ने पहल कर इस संदर्भ मे मुंबई मे धरना देने का आवाहन सपकाल ने कर इस आंदोलन को भाजप कामगार विभाग साथ देने की बात पाटील को भेजे निवेदन मे कही हैं. राज्य मे विगत वर्ष से प्रारंभ करोना महामारी से सभी क्षेत्र आर्थिक संकट व रोजगार के चपेट मे आये है. राज्य सरकार कामगारो की योजनाये एव पुनर्वसन मे निष्क्रिय ठहरी हैं.इस से कामगार क्षेत्र का विकास रुक गया जाने का आरोप सपकाल ने निवेदन मे किया हैं.करोना संकट मे रेल्वे माथाडी कामगारो के अधिकार के पाच करोड रुपये मुंबई रेल्वे माथाडी बोर्ड ने रेल्वे माथाडी कामगारवर्ग को नकली धनादेश प्रदान कर कामगारो का आर्थिक नुकसान किया हैं.यह निधी फिर से कामगारो को दिलाने हेतू किसी भी नेता या शासन ने कोई भी पहल नाही की,जिससे माथाडी कामगार विश्व मे असंतोष व्याप्त हैं. प्रशासकीय कार्य मे पारदर्शकता आये एव कामगार वर्ग के सभी वेतन के व्यवहार ऑनलाईन होने के लिये शासन ने तुरंत पहल कर रेल्वे माथाडी कामगारो का वेतन ऑनलाइन पद्धत से करने की मांग सपकाल ने की.इस आर्थिक घोटाले के विरोध मे अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र पाटील ने पहल कर कामगार वर्ग के न्याय हेतू तुरंत धरना आंदोलन कर माथाडी कामगारो को न्याय देने की मांग देवेंद्र सपकाल ने की.
0 Comments