Header Ads Widget

मस्तान चौक में पुलिस चौकी का एसडीपीओ के हाथो उद्घाटन

 मस्तान चौक में पुलिस चौकी का एसडीपीओ के हाथो उद्घाटन
अकोला-स्थानीय अकोट फैल परिसर मे स्थित तथा अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले मस्तान चौक परिसर मे जगजीवन राम पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया।इसवक्त यह उद्घाटन समारोह मे उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम इनकी विशेष उपस्थिती थी तथा उनके हाथो इस पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया।अकोट फैल पुलिस स्टेशन के थानेदार महेंद्र कदम एवं पुलिस स्टेशन के पुरे पुलिस दल, शांतता समिती के सदस्य सैयद रहिम, नौशाद खान, शौकत अली खान आदी की भी  उपस्थिती थी। इस पुलिस चौकी के इंजार्च के रूप मे शेर अली इन्हें नियुक्त किया गया है। इसवक्त शांतता समिती के सदस्यों द्वारा अकोट फैल परिसर के बंद रहनेवाले सीसीटीव्ह कॅमरो को शुरू करने की मांग रखी गई।एसडीपीओ द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

close