जमात इस्लामी का सराहनीय कदम.....!
जमाते इस्लामी ने वितरीत किए सोलासौ राशन किट
अकोला :- सामाजिक एव धार्मिक सेवा कार्य मे समूचे राष्ट्र मे कार्यरत जमाते इस्लामी हिंद की जिला इकाई ने पवित्र रमजान के पर्व पर कोरोना मे जिले के सोलासौ जरुरतमंद महिला पुरूषो को राशन एव जीवनावश्यक सामग्री की किट वितरीत की गयी.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भी संघटन की ओरसे संपूर्ण जिले मे यह उपक्रम चलाया गया.कुल 1600 राशन किट वितरण मे अकोला शहर मे 750 किट, पातुर मे 125,हातरून१२५ ,मूर्तिजापुर मे 25,अकोट मे 300, बार्शिटाकली मे २२५ राशन किट वितरीत कर 1600 राशन किट का वितरण किया गया. जाते जिले मे यह उपक्रम अकोला के विभिन्न तहसील के क्षेत्र मे जरूरतमंद, हात मजूर,रिक्शा चालक, विधवा महिलाओ ने इस उपक्रम का लाभ लेने का आवाहन संघटन की ओरसे किया गया. विगत वर्ष भी जमाते इस्लामी हिंद ने रमजान पर्व मे 35 लाख रुपये का सामाजिक कार्य विभिन्न स्तर पर कर अपने सामाजिक दायित्व का परिचय दिया था.वितरीत किये गये इस राशन कीट मे 10 किलो आटा,3 किलो शक्कर,2 किलो तेल,7 किलो चावल, 2 किलो खजूर,4 किलो विभिन्न प्रकार की दाल,1 किलो बेसन, १ पाव चायपत्ती,1 किलो नमक,मसाला मिर्ची आदी सामग्री का समावेश है.यह उपक्रम जमात के जिला संघटक एव शहर अध्यक्ष हमीद हुसेन,ग्राम अध्यक्ष, समाज सेवा विभाग अकोला के सचिव रियाज अहमद खान,अनीस मेमन आदी पदाधिकारीयो के सहयोग से चलाया गया. ऐसी जानकारी जमात के जनसंपर्क प्रभारी सय्यद नदीम ने दी.
0 Comments