Header Ads Widget

राज्य का पहला 50 पलंगो का कोविड सेंटर अकोला जिला परिषद द्वारा उद्घाटन

 राज्य का पहला 50 पलंगो का कोविड सेंटर 
अकोला जिला परिषद द्वारा उद्घाटन
अकोला- पूर्व सांसद और वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष बालासाहेब अंबेडकर  इनके प्रयासो  से अकोला  की जनता  के लिए तथा  जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार की प्रमुख उपस्थिति में और मार्गदर्शन में जिला परिषद की ओर से महाराष्ट्र का पहला 50 पलंगों का आकर्षक शानदार कोविड सेंटर का उद्घाटन बालासाहेब आंबेडकर के हाथों संपन्न हुआ। अकोला में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और बेड तथा रेमदेसीविर के लिए होने वाली मरीजों की डरावनी स्थिति। अकोला  के नागरिकों के लिए बहुजन आघाडी के अध्यक्ष बालासाहेब आंबेडकर ने सहयोग करते हुए और कम समय में एक आकर्षक कोविक सेंटर का लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ मीनाक्षी गजभिए,  जिला आरोग्य अधिकारी सुरेश आशोले, पुलिस उपविभागीय अधिकारी कदम, धैर्यवधन पुंडकर, प्रदेश उपाध्यक्ष वंचित बहुजन आघाडी के प्रदीप वानखेडे, जिला अध्यक्ष भारीप जिला परिषद गटनेता ज्ञानेश्वर सुल्ताने जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा भोजने, उपाध्यक्ष सावित्री राठोड, सभापति आकाश सिरसट, सभापति पंजाबराव वडाल, जिला परिषद सदस्य अविनाश खंडारे, राम गव्हानकर, समिति सदस्य दिनकरराव खंडारे, डॉ उन्हाळ, पांडे गुरुजी, मनोहर पंजवानी, रुग्न कल्याण समिति सदस्य पराग गवई तथा जिला प्रशासन एवं जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close